वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण रखने एवं वाछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-305/2023 धारा 419, 420, 406,411 भादवि से संबंधित वाछित अभियुक्तों खुशबू कुमारी पुत्री स्व0 अशोक राम निवासिनी पाण्डेयपुर चौराहा पुलिस लाइन के पास थाना कैण्ट वाराणसी और अंतिमा पत्नी गोविन्द कुमार निवासिनी हीरामनी देवी के मकान में किरायेदार लेदूपुर थाना सारनाथ वाराणसी मूल पता खालिसपुर थाना सारनाथ वाराणसी को दिनांक- 19.06.2023 को समय करीब 12.05 बजे रुस्तमपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से शादी का सामान व जेवर बरामद किये गए उक्त गिरफ़्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ करने पर अभियुक्ता खुशबू ने बताया कि मैं एक गरीब महिला हूँ और अंतिमा मेरी सहेली है। अतिमा कि पति गोविन्द कुमार व उसका साथी मनीष तनेजा निवासी हनुमानपुर थाना मुगलसराय जिला चंदौली तथा मुन्ना तिवारी निवासी बबुरी थाना बबुरी जिला चंदौली ने मुझे बताया था कि एक लड़का जो हिसार हरियाणा का रहने वाला है अविवाहित है उससे फर्जी तरीके से तुम्हे शादी करनी है। योजना के तहत दिनांक 16.06.2023 को मेरी शादी राजकुमार पुत्र मूलचन्द्र निवासी कुतुबपुर थाना हासी जिला हिसार हरियाणा के साथ हुई। शादी में अहम भूमिका मनीष तनेजा की है तथा मेरे पक्ष से गोविन्द कुमार मेरा भाई बना था, अंतिमा मेरी मामी का रोल अदा कर रही थी। शादी रुस्तमपुर गांव में रमाशंकर प्रजापति के घर पर सम्पन्न हुई और रमाशंकर प्रजापति की पत्नी मुन्नी देवी मेरी बुआ का रोल अदा कर रही थी। राजकुमार की शादी कराने के लिये मनीष तनेजा ने 150000/-रू0 प्राप्त किया था तथा अन्य आभूषण व मेरे लिये कपड़े आदि लिया गया था। यह कार्यक्रम करने के एवज में मुझे 20000/-रू0 तथा अंतिमा को 10000/-रू0 मिलने थे। सारे रुपये मनीष तनेजा अपने कब्जे में रखा था। मेरी विदाई के बाद मैं आटो रिक्शा से वाराणसी स्टेशन राजकुमार के साथ चली और योजना के तहत मैं बाथरूम करने के बहाने वहाँ से हट बढ़ गयी और हम सभी मौके से फरार हो गए थे। मेरी पूर्व में शादी हो चुकी है। अंतिमा ने पूछताछ करने पर बताया कि हम गरीब लोग है और रुपये-पैसे कमाने के लिये हम लोगो का एक गिरोह है, हम बाहरी लोगो को शादी कराने का झांसा देकर उन्हे भ्रम में डालकर पैसा प्राप्त कर लेते है और प्राप्त धन को आपस में बांटकर अपना जीविकोपार्जन करते है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना चौबेपुर उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी थाना चौबेपुर, हे0का0 तेजबहादुर यादव थाना चौबेपुर, हे0का0 धर्मेन्द्र यादव थाना चौबेपुर, न0का0 प्रियंका थाना चौबेपुर, म0का0 सुप्रिया थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment