Latest News

Thursday, June 8, 2023

चौबेपुर पुलिस ने 5 वारंटियों को गिरफ्तार कर भेज जेल

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम व वांछित / फरारावारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मु0नं0- 359/2012 धारा 427/504/506 भादवि से संबंधित वारंटियो कृष्णा यादव पुत्र छन्नू निवासी बरियासनपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, विजय यादव पुत्र छन्नू निवासी बरियासनपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी तथा मु0नं0- 2717/2012 धारा 323/325/504 भादवि से संबंधित वारंटीगण, विनोद कुमार पुत्र रामलखन निवासी सोनबरसा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, बिरजू पुत्र नखडू निवासी सोनबरसा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी और राम लखन पुत्र स्व० छेदी निवासी सोनबरसा जनपद वाराणसी को आज दिनांक 08.06.2023 को दबिश देकर वारटीगण के घर से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना चौबेपुर, उ0नि0 अंकित कुमार राय थाना चौबेपुर, का0 राजेश कुमार यादव थाना चौबेपुर, का0 दिनेश कुमार यादव थाना चौबेपुर, का0 सत्यवीर थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment