वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त प्रीतम उर्फ बन्टी सरोज पुत्र सियाराम सरोज निवासी ग्राम रामपुर उकधी थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी वर्तमान पता काशीराम आवास कालोनी थाना शिवपुर वाराणसी को दिनांक 09.06.2023 को समय करीब 23.05 बजे जाल्हूपुर बाजार आम्बा रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से व निशानदेही पर चोरी की कुल 03 अदद मोटरसाइकिल / स्कूटी बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-278/ धारा 411/414/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त प्रीतम उर्फ बन्टी सरोज ने बताया कि मैने इस मोटरसाइकिल (UP60L3657) को 13/04/23 को सारनाथ क्षेत्र से चुराया है और इसके अलावा एक मोटरसाइकिल मैने धानापुर चन्दौली से चुरायी है तथा एक स्कूटी नदेसर से चुराया हूँ, जिसको शंकरपुर रिंग रोड के पास छिपाकर रखा हूँ। मोटर साइकिल हीरो स्पेलेन्डर प्लस को चुराने के बाद मैने इसका नम्बर प्लेट बदलकर UP65 BB1838 लगा दिया था जिससे पहचान न हो सके और मुझे कोई पकड़ न सके। आज मैं इन सभी वाहनों को बेचने के लिये ग्राहक तैयार किया था लेकिन आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना चौबेपुर, उ0नि0 दिनेश कुमार मौर्य थाना चौबेपुर, हे0का0 बृजकिशोर यादव थाना चौबेपुर, का0 विपिन कुमार यादव थाना चौबेपुर, का0 राहुल गुप्ता थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment