Latest News

Friday, June 16, 2023

कैंट पुलिस ने फर्जी शादी कर पैसे ठगने के मामले में 05 लोगों को गिरफ्तार किया; कब्जे से मोबाइल, जेवरात व नकदी बरामद

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण रखने एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त कन्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ०अ०स०-0268/2023 धारा 419/420/406/504/506/386/120बी/411 भादवि0 से संबंधित वांछित अभियुक्तों हेवन्ती पत्नी उदय चौहान निवासिनी डिलिया थाना सैय्यदराजा जिला चंदौली, आशा पत्नी सुरेश निवासिनी पिसौर थाना शिवपुर जिला वाराणसी, पूजा पत्नी रवि कुमार निवासिनी ग्राम मथुरापुर थाना लोहता जिला वाराणसी, सुरेश पुत्र रामबली निवासी पिसौर थाना शिवपुर जिला वाराणसी और उदयनारायण पुत्र बैजनाथ डिलिया थाना सैय्यदराजा जिला चंदौली को दिनांक 16.06.2023 को समय करीब 07.00 बजे ग्राम पिस्सौर थाना शिवपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद मोबाईल फोन (वीवो कम्पनी), 01 जोड़ी सफेद धातु की पायल, 04 अदद सफेद धातु की बिछिया, 01 अदद पीली धातु का लांग (नाक की कील) तथा कुल 3061/- रूपया नगद बरामद किया गया। उक्त गिरफ़्तारी व बरामदगी के संबध मे थाना कैण्ट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


जयपुर राजस्थान निवासी वादी/पीडित महेश कुमार ने विपक्षीगण के विरुद्ध धोखाधड़ी कर फर्जी शादी कराने एवं धन उद्यापन करने के सम्बन्ध में दिनांक 15.06.2023 को तहरीर दिया, जिसके आधार पर थाना कैन्ट मे मु0अ0स0-0268/2023 धारा 419/420/406/504/506/386/120बी भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना उ0नि० गौरव उपाध्याय द्वारा संपादित की जा रही है।

पूछताछ करने पर अभियुक्त सुरेश ने बताया कि हम पाँचों लोग मिलकर राजस्थान व अन्य प्रदेशो से लोगो को शादी करवाने के नाम पर बुलाते है और फर्जी तरीके से उनकी शादी कराते है। लड़की कोई और होती है आधार कार्ड किसी और का लगवाते है तथा कचहरी में फर्जी तरिके से नोटोरियल शादी करवा देते है। फिर लड़की/ दुल्हन को धीरे से हटा देते है और लड़के / दुल्हा को डरा धमकाकर उससे बड़ी रकम वसूलते है और वसूले गये रुपयों को हम सभी आपस में बाट लेते है। इसी क्रम में हमारे द्वारा राजस्थान से एक युवक महेश को बुलाया गया था, जिससे हम लोगो ने 1,60,000/- रूपये धमका कर वसूल किये और एक लाख रुपये की और मांग की थी और उससे कहा था कि यदि एक लाख रुपये नही लेकर आये तो तुमको जान से मार देंगे और फिर भगा दिया था। उसी रुपये से मैने एक मोबाईल वीवो कम्पनी का तीन दिन पहले 19990/- रु० में खरीदा था। अभियुक्त उदयनारायण ने उसके पास से बरामद हुये 1541/- रुपये के बारे बताया की यह मेरे हिस्से का शेष रुपया है तथा अभियुक्ता हवन्ती के कब्जे से बरामद सफेद धातु का एक जोड़ी पायल, अभियुक्ता आशा के कब्जे से बरामद सफेद धातु की चार बिछिया व अभियुक्ता पूजा के कब्जे से बरामद पीली धातु का लांग (कान में पहने जाने वाला छोटा आभूषण) के बारे मे पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह सामान हम लोगो ने अपने हिस्से के रुपयों से खरीद कर प्राप्त किया है। 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 गौरव उपाध्याय थाना कैण्ट, उ0नि0 राकेश कुमार थाना कैण्ट, हे0का0 बृजबिहारी ओझा थाना कैण्ट, का0 सचिन मिश्रा थाना कैण्ट, का0 आशीष मिश्रा थाना कैण्ट, म0का0 प्रतिमा कुमारी थाना कैण्ट, म0का0 तिवारी थाना कैण्ट, म0का0 अस्तुति श्रीवास्तव थाना कैण्ट, का० प्रेमशंकर पटेल थाना कैण्ट, का0 अंकित मिश्रा थाना कैण्ट कमिश्ररेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment