वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस सेल वाराणसी की मदद से मु0अ0स0 112/23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त लकी सेठ पुत्र संजय कुमार सेठ निवासी सीके 64/99 हीरापुर कबीरचौरा, जलपा देवी, थाना कोतवाली, वाराणसी को अभियुक्त के घर से आज दिनांक 03.062023 को समय 11.30 बजे चोरी की 01 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि मैंने यह मोबाइल शमीम हाशमी उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 महबूब हाशमी उर्फ छेदाऊ निवासी ए-20/70 जर्गुलर थाना आदमपुर वाराणसी से लगभग 03 माह पहले 5000/- रुपये में खरीदा था। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि यह मोबाइल शमीम हाशमी उपरोक्त द्वारा चोरी कर मुझे बेचा है। शमीम हाशमी उपरोक्त के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी तो ज्ञात हुआ कि वह वर्तमान समय में मु0अ0सं0 163/23 धारा 379/411/413/414 भा0द0वि0 के मुकदमे में जिला कारागार वाराणसी में निरूद्ध है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 शत्रुघ्न सिंह थाना कैण्ट, उ0नि0 राजकुमार थाना कैण्ट, हे0का0 बृजबिहारी ओझा थाना कैण्ट, का० सचिन मिश्रा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
5- अंकित मिश्रा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।।
No comments:
Post a Comment