वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोनकाशी के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर जोन काशी कमि0 वाराणसी के कुशल नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 226/2023धारा 392 भा0दवि0 से संबंधित अभियुक्तों बदरे आलम पुत्र अनारउल्लाह नि0- जे0 35/35 जलालीपुरा थाना जैतपुरा कमि0 वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष और अफजल पुत्र मैनुद्दीन नि0- ए 32/116 हनुमान फाटक थाना आदमपुर कमि0 वाराणसी उम्र करीब 19 वर्षको दिनांक 15.06.2023 को समय प्रातः06.05 बजे विनायका के पास से साई मन्दिर होते हुए जूना अखाडा से पहले गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लूटी गयी चेन बरामद किया गया। उक्त के क्रम में बरामदगी के आधार पर धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी करधारा 392/411 भा0द0वि0 में विवेचना अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
Thursday, June 15, 2023
दो लूटेरों को लूट के चैन के साथ भेलूपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
दो लूटेरों को लूट के चैन के साथ भेलूपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Reviewed by Purvanchal Khabar
on
June 15, 2023
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment