वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के नेतृत्व में थाना आदमपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त शिवम सेठ पुत्र अनिल सेठ निवासी मुक्ति मिशन हस्पिटल के पीछे थाना सारनाथ जनपद वाराणसी उम्र 21 वर्ष व दो बाल अपचारी को चन्दन शहिद मजार के पास वरुणा पुल से दिनांक 17.06.2023 को समय करीब 20.15 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 08 अदद मोबाइल फोन क्रमश 1.वीवो कम्पनी नीले व काले रंग का2. सैमसंग कम्पनी का काले रंग का 3. ओप्पो कम्पनी सुनहरे रंग का 4.सैमसंग कम्पनी का आसमानी रंग का 5. इन्फिनिक्स कंपनी का आसमानी रंग का 6. वीवो कंपनी का नीला चमकीला रंग का 7. आई0 टेल कम्पनी का नीले रंग का 8. रेडमी कंपनी का आसमानी रंग का व लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एच0एफ0 डीलक्स काले लाल रंग की नम्बर UP65EE8835 बरामद किया गया ।बरामद मोटरसाइकल एच0एफ0 डीलक्स रजि0नं0 UP65EE8835 उपरोक्त को आनलाइन सीज अन्तर्गत एमबीएक्ट मे किया गया । बरामद वीवो कंपनी का नीला चमकीला रंग का IMEI 868821052071057/ 868821052071040के सम्बन्ध में पूर्व में थाना आदमपुर पर मु0अ0सं0 62/2023 धारा 392 IPC पंजीकृत है तथा अन्य बरामद मोबाइल फोनो के सम्बन्ध मे थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी पर मु0अ0सं0 63/2023 धारा 411/413 IPC पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Monday, June 19, 2023
अभियुक्त शिवम सेठ व दो बाल अपचारी को आदमपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 8 मोबाइल बरामद
अभियुक्त शिवम सेठ व दो बाल अपचारी को आदमपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 8 मोबाइल बरामद
Reviewed by Purvanchal Khabar
on
June 19, 2023
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment