Latest News

Wednesday, June 21, 2023

मन्तसा ईकबाल, अंजलि केशरी, कामना गुप्ता, रितम्भरा, दीपाली यादव और रिषिता केशरी की जोड़ी अन्तिम चार में

वाराणसी: वाराणसी कैरम एसोसिएशन और पटेल स्पोर्टिंग क्लब के संयुक्त तत्वाधान में ईंगलिसिया लाइन के चन्द्रा त्रिपाठी स्मृति क्रीडा कक्ष में चल रही स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग के अन्तर्गत अब तक  प्राप्त लीग मैचों के परिणाम के अनुसार मन्तसा ईकबाल, अंजलि केशरी, कामना गुप्ता, रितम्भरा, दीपाली यादव और रिषिता केशरी की तीन जोडियां सेमीफाइनल में पंहुच चुकी हैं. जबकी चौथी जोड़ी अभीं तंय नहीं हो सकी है।



आज दसवें दिन खेले गये महिला वर्ग के लीग युगल मुकाबले में हरियाली सिंह और अंजली गुप्ता की जोड़ी ने आर्या यादव और सौम्या यादव की जोडी को 19=16, 20=12 से पराजित करके सेमीफाइनल में पंहुचने की सम्भावना को बरकरार  रखा है, इस जोड़ी को सुमन गिनोडिया और शिखा सिंह की जोड़ी के साथ अब एक मात्र लीग मैच खेलना और जीतना बाकी है।

आयोजन  समिति के अनुसार महिला और पुरुष वर्ग  के युगल सेमीफाइनल मैचों की समाप्ति के तुरंत बाद मिक्स  डबल ( मिश्रित युगल) मैच शुरू करा दिये जायेंगे और मिश्रित युगल के मैच को भी सेमीफाइनल स्टेज तक कराने  के बाद महिला पुरूष वर्ग के एकल मैच प्रारंभ होंगे। सभी फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण आखीर के दिन  में कराये जायेंगे।

मैचों का संचालन आयोजन समिति के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह तथा सचिव अश्वनी चक्रवाल की देखरेख में प्रधान निर्णायक रमेश कुमार वर्मा और सहायक निर्णायक रवि आर्य के नेतृत्व में निर्णायक नूरैन खान, कामना गुप्ता,  श्रीप्रसाद सोनी, कृष्ण दयाल यादव ने किया।

No comments:

Post a Comment