Latest News

Monday, May 22, 2023

चोरी के मामले में दो अभियुक्तों को लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर भेजा जेल

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण व बांछित फरार अभियुकों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त दरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त केन्ट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0122/2023 धारा-379.411 भा००वि० से सम्बन्धित अभियुक्तों दीपक पटेल पुत्र राम सूरत पटेल निवासी रसूलपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी और अवनीश कुमार पटेल उर्फ भानू पुत्र स्व0 राजकुमार पटेल निवासी रसूलपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी को दिनांक 21.05.23 को मुकदमा उपरोक मे चोरी गये मोटर साइकिल के साथ ऐडे शिवमंदिर के पास से समय करीब 23:50 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।




अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 25.04.23 की रात्रि में स्कूलपुर में एक शादी समारोह था वहीं से हमलोगों ने यह बाइक बुराई थी और इस बाइक को हम अपने निजी काम में प्रयोग करते थे। पकड़ न जाये इसलिए गाड़ी का नम्बर प्लेट हटा रखा था और चेकिंग के दौरान बता देते थे कि गाड़ी नयी है अभी नम्बर प्लेट आरटीओ आफिस से प्राप्त नहीं हुआ है।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि० प्रदीप कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर, उ0नि0 नीरज कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर, उ0नि० अमित सिंह माना लालपुर पाण्डेयपुर, का0 कमलेश चन्द्र थाना लालपुर पाण्डेयपुर, का0 प्रदीप कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर, का0 मनीष तिवारी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment