Latest News

Monday, May 8, 2023

क्रिकेट कोच गोली कांड का वाराणसी पुलिस ने किया अनावरण, 6 अपराधियों को भेजा जेल

वाराणसी: 1 मई को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत डीएवी कालेज ग्राउण्ड में 02 अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारने की घटना कारित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 0058/2023 धारा /120 (बी) 34 भादवि पंजीकृत हुआ था। उक्त पंजीकृत अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान दिनांक 06.05.2023 को थाना कोतवाली व क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शिवपुर बाईपास के आगे जौनपुर जाने वाली सड़क से कुल 04 अभियुक्तगण (1) रामजी दूबे पुत्र चन्द्रभूषण दूबे, (2) प्रभात दास पुत्र पवन कुमार, (3) मो0 नदीम खान पुत्र मो0 हफिज खां एवं (4) मो0 नसीम पुत्र रियाज़ को समय करीब 15.45 बजे गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात गिरफ्तार अभियुक्तगण से कड़ाई से पूछताछ के क्रम में अभियुक्त मनीष सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी प्लाट नं0 70 गणपतिनगर कालोनी पहाड़िया, थाना सारनाथ वाराणसी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से अवैध असलहे व कारतूस बरामद हुए। उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 



अभियुक्त ने बताया कि मेरे साथ नशा करने के दौरान कुछ महीने पहले मैंने नदीम, प्रभात दास, नसीम और अफजल को अपनी माँ के साथ हुये अत्याचार को बताया। वह लोग भी मुझसे सहानभूति करने लगे तथा इसी दौरान मैने उनको कुछ लालच भी दिया था। घटना के एक हफ्ता पहले भी हम लोगों ने रामलाल यादव को मारने की योजना बनायी थी लेकिन मैदान में भीड़ ज्यादा होने के कारण असफल रहे। दिनांक 01.05.2023 को पुनः डीएवी कालेज के पास हमारी बनायी गयी योजना के मुताबिक अफजल व नदीम टैम्पो लेकर नदीम द्वारा लिये गये किराये के मकान पर जहाँ पर मैंने 30.04.23 की रात में प्रभात व नसीम को रूकवाया था। सुबह उन दोनों को पिस्टल देकर अफजल और नदीम के साथ टेम्पो पर बैठाकर रामलाल यादव की हत्या करने के लिए भेज दिया जहाँ पर प्रभात व नसीम ने रामलाल यादव पर गोली चलायी थी एवं अफजल व नदीम टैम्पो लेकर खड़े रहे थे गोली मारने के बाद पुनः टैम्पो लेकर वहीं आकर हुकुलगंज में मिले मैं वहीं पर दोनों से पिस्टल लेकर चला गया तथा बाकी लोग टैम्पो व अलग साधनों से भाग गये। अफजल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की गतिविधि तेज होने के कारण आज हम लोग इकट्ठा होकर अलग-अलग जगह भागने की फिराक में थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। घटना में प्रयुक्त पिस्टल के बारे में कड़ाई से पूछने पर रामजी दूबे ने बताया कि जो पिस्टल घटना में प्रयुक्त हुई थी वह मनीष सिंह पुत्र शिवराज सिंह नि0 पहड़िया थाना सारनाथ वाराणसी जो हमारे पुराने मुकदमों में वकील हैं तथा अवैध असलहों को खरीदने व बेचने का काम करते हैं उन्ही से असलहा खरीदे थे तथा पटना को अंजाम देने के बाद मैंने असलहे मनीष सिंह को ले जाकर दे दिये थे। अगर आप साथ चलें तो मैं मनीष सिंह का घर दिखा सकता हूँ।

इस गोली कांड में रामजी दुबे (रामू) पुत्र चन्द्रभूषण दुबे निवासी एस0 8/331 खजुरी थाना लालपुर-पाण्डेयपुर वाराणसी, मो0 नदीम खान पुत्र मो0 हफिज खां निवासी एस) 8/41 पक्की बाजार, थाना कैण्ट वाराणसी, प्रभात दास (छोटू) पुत्र पवन कुमार दास निवासी 26/46 अशोकपुरम कालोनी थाना शिवपुर, वाराणसी, मो0 नसीम कुरैसी पुत्र रियाज कुरैसी निवासी एस0 8/35 पक्की बाजार थाना केंट वाराणसी और मनीष सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी प्लाट नं0 70 गणपतिनगर कालोनी पहड़िया, थाना सारनाथ वाराणसी शामिल थे।


गिरफ्तार अभियुक्तों से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर रामजी दुबे ने बताया कि मेरे पिताजी डी0ए0वी0 कालेज में चपरासी थे, बचपन से ही क्रिकेट कोच रामलाल यादव मेरी मां पर बुरी नियत रखते थे तथा मेरी माँ के साथ कई बार मेरे सामने गलत काम किये थे। मैं छोटा होने के कारण चुप रहा, इन लोगों के दबंग प्रवृत्ति का होने के कारण आस-पास के लोग इनसे व इनके परिवार वालों से डरते थे। करीब एक साल से रामलाल यादव को जान से मारने की योजना बनाने के बाद ही हमने रामलाल यादव को गोली मारी।


गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, उ0नि0 कृष्ण देव उपाध्याय, 30नि0 संजय कुमार राय, उ0नि0 दिलेश सरोज, का0 शिवाजी चन्द, का0 प्रभात कुमार, का) शिवम भारती म०का लक्ष्मी हरिगीतिका एवं म०का) शीबा थाना कोतवाली के साथ कमिश्नरेट वाराणसी कमांड कंट्रोल सेंटर कमिश्नरेट वाराणसी उ0नि0 दुर्गेश सरोज प्रभारी, का0 मनीष बघेल, का0सतीश कमांड कंट्रोल सेंटर कमिश्नरेट वाराणसी और क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट वाराणसी से निरीक्षक अंजनी कुमार पाण्डेय प्रभारी सर्विलांस, उ0नि0 मनीष मिश्रा, उ0नि0 अभिषेक कुमार, उ0नि0 आदित्य मिश्रा हे0का0 विजय शंकर राय, हे०का0 ब्रम्हदेव सिंह, हे0का0 प्रमोद, हे0का0 चन्द्रभान, हे0का0 संतोष हे0का0 संतोष यादव, हे0का0 ज्ञानेंद्र सिंह, हे0का0 मंटू सिंह, का0 मनीष सिंह, का0 आशीष कौशिक, का0 रमाशंकर, का0 पवन तिवारी, का0 शंकर गौतम, का धर्मेन्द्र यादव, का0 अवनीश शर्मा, हे०का0 (चा) उमेश सिंह क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment