Live Updade:
10:47: वाराणसी के 50 नगर निगम की मतगणना जारी जिसमें बीजेपी 21 सपा 17 कांग्रेस 8 और अन्य 7 पर आगे चल रहे हैं।
8:15: वाराणसी में बीजेपी के अशोक तिवारी आगे
8 am: वाराणसी में वोटों की काउंटिंग शुरू
इस बार बीजेपी की तरफ से अशोक तिवारी मेयर पद के उम्मीदवार हैं, तो समाजवादी पार्टी से ओमप्रकाश सिंह, कांग्रेस से अनिल श्रीवास्तव, बहुजन समाज पार्टी से सुभास चंद्र और आम आदमी पार्टी की तरफ से शारदा टंडन उम्मीदवार हैं.
मेयर पद के साथ वाराणसी के 90 वार्डों के लिए भी वोट डाले गए थे. 90 वार्डों के लिए 637 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस बार चुनाव में करीब 40.58% मतदान हुआ, जिनमें करीब 16 लाख लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. दोपहर तक नतीजे आने की उम्मीद.
No comments:
Post a Comment