Latest News

Friday, May 19, 2023

यूपी सरकार ने हथकरघा और पावरलूम बुनकरों के लिए कई परियोजनाएं शुरू कीं

वाराणसी: उ0प्र0 सरकार राज्य के हथकरघा एवं पावरलूम बुनकरों के विकास एवं कल्याण के लिये प्रतिबद्ध हैं। जिसके लिये सरकार द्वारा हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के माध्यम से बुनकरों हेतु योजनाऐं स्वीकृत की गयी है जिसका विवरण निम्नवत है।




मुख्यमंत्री बुनकर सौर उर्जा योजना:- इस योजनान्तर्गत 5 किलोवाट से अधिक एवं 25 किलोवाट तक के विद्युत कनेक्शन धारक सामान्य / पिछड़े वर्ग के पावरलूम बुनकरों को 50 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजति के पावरलूम बुनकरों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। 2. मुख्यमंत्री हैण्डलूम एवं पावरलूम विकास योजना:- हथकरघा एवं पावरलूम बुनकरों को निम्न मदों में लाभ दिये जाने हेतु योजना संचालित है जिसमें आधुनिक पावरलूम संचालन तकनीक प्रशिक्षण कार्यक्रम, उन्नत किस्म के हथकरघा एवं पावरलूम की स्थापना क-हथकरघा (फ्रेम अथवा पिट लूम आवश्यकतानुसार ) ख- नवीन पावरलूम / सेमी आटोमैटिक / आटोमेटिक पावरलूम सहवर्ती उपकरण सहित हथकरघा / पावरलूम कार्यशाला का निर्माण।

झलकारी बाई कोरी हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना: अनुसूचित जाति के हथकरघा एवं पावरलूम बुनकरों को विभिन्न मदों में लाभ दिये जाने हेतु योजना संचालित है, जिसमें आधुनिक पावरलूम संचालन तकनीक प्रशिक्षण कार्यक्रम, उन्नत किस्म के हथकरघा एवं पावरलूम की स्थापना क हथकरघा (फेम अथवा पिट लूम आवश्यकतानुसार) ख-नवीन पावरलूम / सेमी आटोमैटिक / आटोमेटिक पावरलूम सहवर्ती उपकरण सहित हथकरघा / पावरलूम कार्यशाला का निर्माण ।

अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम विद्युत फ्लैट रेट योजना: इस योजनान्तर्गत 05 किलोवाट तक भार वाले विद्युत कनेक्शनधारक पावरलूम बुनकरों को निम्न विवरण के अनुसार फ्लैट रेट पर विद्युत उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है। क-0.5 HP 60" रीड स्पेश तक ग्रामीण क्षेत्र रू0 300 /- एवं शहरी क्षेत्र रू0 400/- प्रति माह प्रति पावरलूम। ख-1 HP 60" रीड स्पेश से अधिक तक ग्रामीण क्षेत्र रू0 600/- एवं शहरी क्षेत्र रू० 800/- प्रति माह प्रति पावरलूम तथा 05 किलोवाट से उपर विद्युत भार वाले कनेक्शनों पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रू० 700 /- प्रतिमाह अधिकतम रू0 9100/- प्रतिमाह सब्सिडी देय हैं।

संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना: योजनान्तर्गत हथकरघा क्षेत्र के बुनकरों को उनके कलात्मक एवं उत्कृष्ट वस्त्रों के उत्पादन हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्हें सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाता है। परिक्षेत्र स्तर पर प्रथम पुस्कार रू० 20,000/-, द्वितीय पुरस्कार रू० 15,000/- एवं तृतीय पुरस्कार रू0 10,000 /- तथा राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार रू० 1,00,000/- द्वितीय पुरस्कार रू0 50,000/- तथा रू0 25,000/- दिया जाता है । 6. हथकरघा विद्युत सब्सिडी:- योजनान्तर्गत प्रति हथकरघा बुनकर 02 किलोवाट तक सब्सिडी अनुमन्य है, जिसमें बुनकरों को रू0 328/- प्रतिमाह की दर से प्रतिवर्ष रू० 3936 /- डी०बी०टी० के माध्यम से उनके खाते में प्रदान किया जाता है।

उक्त योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिये हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग परिक्षेत्र वाराणसी अन्तर्गत आच्छादित जनपदों (वाराणसी, चन्दौली, मिर्जापुर, भदोही) के बुनकर बाहुल्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में दिनांक 16.05. 2023 से 31.05.2023 के मध्य कैम्पों का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें उपरोक्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी बुनकरों को प्रदान की जायेगी साथ ही इच्छुक बुनकर एवं लाभार्थी कृपया अधिक से अधिक संख्या में कैम्पों में उपस्थित होकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें। कार्यालय में स्थित हेल्प डेस्क से निर्धारित तिथियों में आयोजित कैम्पों के सम्बन्ध में एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, रथयात्रा वाराणसी से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment