Latest News

Tuesday, May 23, 2023

क्षेत्र के टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर अपराधी तेतारु राजभर को चौबेपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

वाराणसी: दिनांक 22.05.2023 को सन्दहा चौराहे पर रात्रिगस्त, व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी को मुखबिरी सूचना प्राप्त हुई कि सन्दिग्ध अवस्था में अपराधी प्रवृत्ति का एक व्यक्ति सन्दहा रिंग रोड निर्माणाधीन ओवर ब्रिज पर बैठा किसी व्यक्ति का इन्तजार कर रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना चौबेपुर पुलिस टीम सन्दहा ओवर ब्रिज के ऊपर पहुची जहाँ एक व्यक्ति ओवर ब्रिज पर सन्दिग्ध हालत में बैठा दिखाई दिया बैठे व्यक्ति के नजदीक पहुंचने पर पुलिस टीम को देखकर वह व्यक्ति एलानिया धमकी देते हुए जोर से बोला कि तुम लोग मेरे पास आये हो में सभी को भून डालूंगा. यह कहते हुए कमर में खुसा हुआ असलहा निकालकर जान से मारने की नियत से उसने पुलिस टीम पर एक फायर किया और गोली उ0नि० मनोज कुमार तिवारी के दाहिने कान के बगल से गुजर गयी। वह व्यक्ति दूसरा फायर करना चाहा तभी हिकमत अमली से आवश्यक बल का प्रयोग कर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त तेतारु राजभर उर्फ जयंत कुमार पुत्र काशी राजभर निवासी ग्राम धौरहरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को समय करीब 23.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद 0.32 बोर तमन्या व दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा मु0अ0स0-238/2023 धारा 307 भा0द0वि0 व 3/25 आम्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


पूछताछ में अभियुक्त तेतारु राजभर उर्फ जयंत कुमार ने पूछताछ करने पर बताया कि भिन्न-भिन्न थानों में मेरे ऊपर करीब 22 मुकदमें दर्ज है तथा मै थाना चौबेपुर का हिस्ट्रीशीटर तथा टॉप टेन अपराधी हूँ। आज मैं सदहा ओवर ब्रीज पर अपने साथी के साथ चंदौली जाने वाला था की आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त तेतारु राजभर उर्फ जयंत कुमार पुत्र काशी राजभर निवासी ग्राम धौरहरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी का है उसकी उम्र करीब 28 वर्ष  है. अभियुक्त के पास से 01 अदद अवैध तमन्चा 0.32 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 0.32 बोर व 01 खोखा कारतूस 0.32 बोर बरामद हुआ है.

अभियुक्त तेतारू राजभर के ऊपर मु0अ0सं0-361/13 धारा 392/411 IPC थाना चौबेपुर, मु0अ0सं0-144/14 धारा 392/411 IPC थाना चौबेपुर, मु0अ0सं0-176/14 धारा 392 IPC थाना चोलापुर, मु0अ0सं0-101/14 धारा 379/411 IPC थाना जैतपुरा, मु0अ0सं0-163/15 धारा 392/411 IPC थाना चौबेपुर, मु0अ0सं0-229/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चौबेपुर, मु0अ0सं0-280/14 धारा 3(1) गंगस्टर एक्ट थाना चौबेपुर, मु0अ0सं0-412/16 धारा 392 IPC थाना चौबेपुर, मु0अ0सं0-561/16 धारा 379/411 IPC थाना सारनाथ, मु0अ0सं0-249/16 धारा 392 IPC थाना चोलापुर, मु0अ0सं0-727/16 धारा 392/411 IPC थाना रोहनिया, मु0अ0सं0-203/15 धारा 174क IPC थाना चोलापुर, मु0अ0सं0-103/15 धारा 379/411 IPC थाना चोलापुर, मु0अ0सं0-125/15 धारा 393/307 IPC थाना चोलापुर, मु0अ0सं0-062/15 धारा 392/397 IPC थाना चोलापुर, मु0अ0सं0-131/17 धारा 41/411/413/414 IPC व 3/25 आर्म्स एक्ट जनपद चन्दौली, मु0अ0सं0-130/17 धारा 41/411/413/414 IPC व 3/25 आर्म्स एक्ट जनपद चन्दौली, मु0अ0सं0-129/17 धारा 41/411/413/414 IPC व 3/25 आर्म्स एक्ट जनपद चन्दौली, मु0अ0सं0-447/16 धारा 302/411 IPC थाना फूलपुर, मु0अ0सं0-466/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर, मु0अ0सं0-465/18 धारा 307/504/506 IPC थाना फूलपुर, मु0अ0सं0-238/23 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चौबेपुर में दर्ज है.

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना चौबेपुर, उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी थाना चौबेपुर, हे0का0 अनिल कुमार सिंह थाना चौबेपुर, का0 तेज बहादुर यादव थाना चौबेपुर, हे0का0 धर्मेन्द्र यादव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment