Latest News

Monday, May 22, 2023

तीन दशक से अटके रास्ता विवाद को समाजसेवी ने सुलझाया

केराकत जौनपुर: विकासखंड अंतर्गत ग्रामसभा नाऊपुर में तीन दशक से अटके रास्ता विवाद को समाजसेवी रितेश सिंह ने सुलझा कर मिट्टी का कार्य चालू कराया।



नाऊपुर थानागद्दी सीमा रहने के कारण नाऊपुर (जखियाँ) के बीस घरों के लिए रास्ता नहीं था। हल्की सी बारिश हो जाने पर इस कदर हालत खराब थी, कि पांव के चप्पल भी निकाल नंगे पांव लगभग पांच सौ मीटर दूर जाने पर चप्पल पहनना पड़ता था।किसी के घर कोई उत्सव,घटना होने पर पांच सौ मीटर लेकर जाने के बाद ही साधन उपलब्ध हो पाता था। बारिश होने पर नात रिश्तेदार भी गांव में आने से डरते थे। रास्ते की वजह से हो रही दुर्दशा पर गांव के लोगों ने शासन,नेताओं के परिक्रमा किया। लेकिन हाथ निराशा लगी। गांव में रास्ते को लेकर हो रही परेशानी को जब बगल के पुरवे के रितेश सिंह ने देखा तो मन ही मन रास्ते का निर्माण करने का ठान लिया। बीते दिन समाजसेवी रितेश ने अपने सहयोगी रिंपू के साथ भू स्वामियों से बातचीत किया। सहमति के बाद रास्ते के निर्माण के लिए मिट्टी डालने का कार्य शुरू करा दिया।

1 comment: