वाराणसी: दिनांक 31-05-2023 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन द्वारा थाना चोलापुर एवं चौबेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. उक्त निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन अमित कुमार मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त द्वारा निम्न आदेश/निर्देश दिए गये-
पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा थाना कार्यालय के रजिस्टरों/अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा रजिस्टरों को अद्यावधिक करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, बैरक, मेस, जनसुनवाई डेस्क आदि की समीक्षा की गई।
पुलिस आयुक्त द्वारा थाना अन्तर्गत घटित होने वाले अपराध, अपराध का तरीका, अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी एवं उन पर अंकुश लगाये जाने के क्रम में थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया।
पुलिस आयुक्त द्वारा थाना परिसर व बैरक की निरन्तर साफ-सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस आयुक्त द्वारा थानों के मालखानों में रखे हुए मालों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
No comments:
Post a Comment