Latest News

Monday, May 22, 2023

तीन शातिर चोरों को सारनाथ पुलिस ने किया गिरफ़्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में, थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0-0233/2023 धारा 457/380/411 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्तों रवि गोड पुत्र नन्दू गोड निवासी घूरपुर थाना सारनाथ वाराणसी, पंकज कुमार पुत्र श्यामजी निवासी घूरीपुर थाना सारनाथ वाराणसी और डब्लू राजभर पुत्र शिवधनी राजभर निवासी भैसा हनुमानतर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को दिनांक 21.05.2023 को समय करीब 11.40 बजे सिहपुर अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गयी कुल 04 अदद सिलाई मशीन बरामद की गयी। उक्त के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


अभियुक्त रवि गोड ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों को कहीं भी ढंग का काम नही मिल रहा था इसलिए पैसे की तंगी में दिनांक 16.05.2023 को बलुआ घुरीपुर गांव में रात्रि मे एक घर का ताला तोड़कर मेरे साथ पंकज व डुबलू ने मिलकर 04 सिलाई मशीने चोरी की थी। उसे बोरों में भरकर हमलोग बेचने की फिराक में सथवा की तरफ से शहर की ओर जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 धर्मपाल सिंह थाना सारनाथ, उ0नि0 शैलेन्द्र ओझा थाना सारनाथ, हे0का0 दीपक कुमार सिंह थाना सारनाथ, हे0का0 रामबाबू थाना सारनाथ, हे0का0 अजय राय थाना सारनाथ, हे0का0 यादव थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment