वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी / लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-0673/ धारा 379/411 भादवि थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सतीश कुमार पुत्र सन्तराम नि० परशुरामपुर थाना सारनाथ वाराणसी को दिनांक 31/05/2023 को समय करीब 11:30 बजे हृदयपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गयी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेन्डर को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त ने पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि मैने वर्ष 2019 में परशुरामपुर से गाड़ी चोरी की थी जो मेरे पास से बरामद हुई है। तब से मैं इधर-उधर लेकर रह रहा था और पुलिस मुझे ढूंढ रही थी। आज आप लोगों को देखकर पकड़े जाने के डर से भागने लगा था कि तब तक आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया।
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम में उ0नि0 दुर्गेश सिंह थाना सारनाथ, का0 विनोद कुमार थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे.
No comments:
Post a Comment