वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के थानों पर लम्बित मालों (अवैध शराब व गांजा) के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में न्यायालय JM द्वितीय वाराणसी के आदेश के क्रम में थाना मण्डुवाडीह के विभिन्न मुकदमों (60 आबकारी अधिनियम/एनडीपीएस एक्ट) से सम्बन्धित कुल 35 मुकदमों के मालों का विनिष्टीकरण किये जाने का आदेश दिया गया था, जिसके अनुपालन में 22.05.2023 को अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन और सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल रोहनियाँ, अबकारी निरीक्षक सेक्टर-7 वाराणसी सुधीर कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, व0उ0नि0 सत्य प्रकाश यादव, चौकी प्रभारी कस्बा मडुवाडीह विजय प्रकाश यादव व पूर्व मे नियुक्त हे0मु0 राकेश राय व वर्तमान हे०मु० राजेन्द्र प्रसाद थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी की उपस्थिति में सम्बन्धित मुकदमों के मालों को मालखाना से निकलवाकर वाहन संख्या UP-65 JT-0680 माल वाहक वाहन पर लदवाकर निर्धारित स्थान BLW परिसर में जे०सी०बी० नं0 UP-65 CT-8428 द्वारा मानक के अनुसार गड्ढा खुदवाकर, मालों को तोड़-फोड़कर गड्ढे में डालकर मिट्टी से ढकवाकर नियमानुसार विनिष्टीकरण करवाया गया।
विनिष्टीकरण के माल में देशी शराब, अंग्रेजी शराब, बीयर व कच्ची शराब - कुल 944 लीटर तथा 01 किलो गाँजा जिसकी अनुमानित मुल्य करीब 3,82,035/-रू0 थी.
No comments:
Post a Comment