वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में 23/05/2023को उ0नि0 सुनील कुमार यादव मय हमराह फैन्टम 44 के कर्मचारीगण का0 सतदेव, का0 सर्वेश कुमार जिन्हे देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित वारण्टी , लौटूबीर पुलियापर मौजूद थे कि जरिये मुखबीरी सूचना प्राप्त हुई कि 10.05.2023 को बीएचयू में चाकू मारने की घटना को कारित करने वाले अभियुक्तगण कहीं भागने की फिराक में है जिसकी सूचना पर चौकी प्रभारी बीएचयू द्वारा तत्परता दिखाते हुए घटना से संबंधित 02 नफर अभियुक्तों का नाम श्रीकांत आर्या S/O श्री राम आर्य R/O 126/2 मालवीय नगर कालोनी सुसवाही थाना चितईपुर, वाराणसी और अमन अहमद S/O स्व0 शकील अहमद R/O साउथ ककरमत्ता आदर्श बाल विद्यालय D.L.W. थाना मण्डुआडीह वाराणसी को एक अदद नाजायज चाकू के साथ दिनांक 23/05/2023 को समय 07.45 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। चाकू बरामदगी के संबंध में थाना लंका पर पर मु0अ0सं0 194/2023 धारा4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए अन्य विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय थाना प्रभारी, लंका, उ0नि0 सुनील कुमार यादव चौकी प्रभारी बीएचयू थाना लंका, का0 सतदेव फैन्टम 44 थाना लंका, का0 सर्वेश कुमार फैन्टम 44 थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment