Latest News

Thursday, May 11, 2023

भूमाफिया के आगे जौनपुर प्रशासन पस्त, राजस्व विभाग मस्त


जौनपुर: थानागद्दी चौकी से महज तीन सौ मीटर केराकत की तरफ जाने पर सरकारी नाले को बीते दो दिनों से किया जा रहा रहा है बर्बाद। जिसकी सूचना थाने और चौकी पर di gayi thi मगर कार्यवाही करने की जगह पुलिस द्वारा नसीहत दे डाली गई की आप जाओ राजस्व विभाग के पास और राजस्व विभाग ने बोला आप जाओ पुलिस के पास तब तक भूमाफिया ने अपने दम पर सड़क से सटे नाले में ईंट की टुकड़ियों, मिट्टी को भराता जा रहा है। 




आपको बता दें कि जौनपुर में राजस्व अधिकारी और पुलिस के मिली भगत से बड़ी ही गंभीरता के साथ यह गोलमाल करवाया जा रहा है। और वहां के लोगों का ऐसा कहना है कि राजस्व विभाग के अधिकारियों को यह दबंग भूमाफिया कुछ पैसे देकर अपने इशारों पर नाचती है अगर ऐसा नहीं होता तो कार्यवाही जरूर होती इससे तो यह साफ जाहिर होता है कि जो लोगो के बीच में चर्चा है वह सही है।

लेकिन जब फोटो वायरल हुई तो राजस्व विभाग के बड़े अधिकारी ने नाले का स्थान, पाटने वाले के नाम की जानकारी ली इसके बाद सब चुप हो गए और कोई कार्यवाही नही हुई और फिर सुबह से मजदूरों द्वारा नाले में ईंट का टुकड़ा बिछाकर, मिट्टी डालने का काम जोरों से हो रहा हैं। जब कि पुलिस, राजस्व कर्मचारी सड़क से आवाजाही करते हैं। लेकिन ध्यान किसी ने नहीं दिया। भूमाफिया के नाला पाटने के लेकर चर्चा जोरों पर है।

नाले के बारे में पूछने पर पहले तो कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है, नाम न छापने की शर्त पर बताया की साहब जब अधिकारी मिलकर करा रहे हैं, तो शिकायत करके कौन अपनी जिंदगी में खलल करें। बाल बच्चों के साथ खुद के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखाएगा। भूमाफिया जान का दुश्मन बन जाएगा। केराकत में भूमाफिया के सितारे अव्वल है। इस संबंध मे जब एसडीएम केराकत से बात करने के लिए सीयूजी नंबर पर संपर्क किया तो नंबर नॉट रीचेबल मिला। संपर्क नहीं हो पाया।

No comments:

Post a Comment