Latest News

Saturday, May 20, 2023

दो मोबाईल चोरों को जैतपुरा पुलिस ने किया गिरफ़्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि0 वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0) 124/2023 धारा 379 IPC व मु0अ0सं0 125/2023 धारा 379 IPC थाना जैतपुरा कमि वाराणसी से सम्बन्धित दिनांक 18/05/2023 की रात सिटी स्टेशन के पास सो रहे यात्रियों से मोबाईल लूट की घटना के वांछित अभियुक्तों सोनू पुत्र स्व0 राजेन्द्र निवासी जे0 17/120 अलईपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र 25 वर्ष और साहिल पुत्र असगर अली निवासी जे0.17/140 बी4 बकरियाकुण्ड अलईपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र 18 वर्ष को दिनांक 19.05.2023 को समय 22.10 चोरी के मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।


पंजीकृत अभियोग का संक्षिप्त विवरण के अनुसार वादी के द्वारा दिनांक 18.05.23 को सिटी स्टेशन के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा सैमसंग कीपैड का मोबाइल जिसमे सिम नं0 7510051470 लगा हुआ था चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे लिखित तहरीर दिया गया था, तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 124/2023 धारा 379 IPC पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह को दिया गया था।

चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे लिखित तहरीर दिया गया था, तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 125/2023 धारा 379 IPC पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 सौरभ सिंह को दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण 1. सोनू पुत्र स्व0 राजेन्द्र निवासी जे0 17 /120 अलईपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र 25 वर्ष 2. साहिल पुत्र असगर अली निवासी जे0 17/140 बी4 बकरियाकुण्ड अलईपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र 18 वर्ष

गिरफ्तार / सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह थाना जैतपुरा, उ0नि0 सौरभ सिंह थाना जैतपुरा, का0 दिवाकर प्रजापति थाना जैतपुरा, का0 शैलेश कुमार थाना जैतपुरा कमि0 वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment