Latest News

Wednesday, May 31, 2023

नाबालिग लड़की का अपहरण कर देह व्यापार कराने वाले अभियुक्त को जैतपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि. वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 41/2023 धारा 363 भा0दवि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट व 5 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम से सम्बन्धित दिनांक 12/02/2023 को नाबालिग लड़की का अपहरण कर देह व्यापार कराने की घटना से संबंधित विवेचना से प्रकाश में आये लड़कियों की सप्लाई (ब्रोकर) का कार्य करने वाले अभियुक्त अरूण पटेल उर्फ गोलू पुत्र महेन्द्र पटेल ग्राम मुर्दहा बाजार बेनीपुर थाना चोलापुर जिला वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष को दिनांक 30.05.2023 को समय 22.10 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त के क्रम में अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।


गिरफ्तार / सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में मथुरा राय प्रभारी निरीक्षक थाना जैतपुरा, उ0नि0 अखिलेश राय थाना जैतपुरा, का0 धीरेन्द्र यादव थाना जैतपुरा कमि. वाराणसी शामिल थे.

No comments:

Post a Comment