वाराणसी: उत्कर्ष सैनी नामक व्यक्ति को 2 फरवरी 2022 को उसके खराब छवि और लोगों को डराने धमकाने के कारण भाजपा से निष्कासित किया गया, लेकिन फिर भी भाजपा में बने रहने का कर रहा है दावा और लोगों को थाने और चौकी का धमकी देकर पैसा ऐठने का कार्य बराबर करता आ रहा है.
इस पर कोई कार्रवाई नही किया गया है और यह व्यक्ति अपने झूठे पद का डंका पूरे इलाके में फैलाया हुआ है इससे भाजपा की छवि काफी खराब हो रही है बीजेपी के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया है कि लेटर पर लिखित रूप से उत्कर्ष सैनी कों उसके खराब छवि और लोगों के को डराने धमकाने व गलत मुकदमे में फंसाने के कारण निष्कासित कर दिया गया हैं.
फिर भी वह व्यक्ति अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और भाजपा की छवि खराब करने पर तुला हुआ है, प्रधानमंत्री अपने चुनाव के काफी नजदीक पहुंच चुके हैं 2024 में लोकसभा चुनाव होना है जिसमें भाजपा के सारे प्रत्याशी व कार्यकर्ता जोरो- सोरो से चुनाव प्रचार के लिए लगे हैं लेकिन एक व्यक्ति जो अपने आपको आज भी बीजेपी पार्टी में बने रहने का दावा कर लोगों को डरा धमका कर ठगी करता आ रहा है मैटर रफा-दफा करने के नाम पर लोगों से पैसा लेता है.
यही नहीं पिछले कुछ महीनो पहले बीजेपी के एक कार्यकर्ता के साथ भी गलत एप्लीकेशन के द्वारा ₹50000 का किया था मांग, जिसके कारण सारनाथ थाना अंतर्गत पुराने पुल चौकी पर इसे बुलाया गया और गलत पाए जाने पर बैठा कर माफीनामा लिखवाया गया था और हाथ जोड़कर उठक- बैठक कर यह व्यक्ति अपनी गलतियों का माफी मांगा था उसके बाद आज भी फिर से यह व्यक्ति बीजेपी मे बने रहने का डंका पूरे क्षेत्र में फैलाया हुआ है और थाने- चौकी का धमकी देकर लोगों के ऊपर गलत मुकदमा करवाने का धमकी बराबर देता है इसके ऊपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है सूत्रों के द्वारा पता चला है कि जिस क्षेत्र में यह रहता है उस क्षेत्र के लोगों को भी काफी यह परेशान किया हुआ है अपने पड़ोसियों को भी डराने धमकाने के साथ गलत तरीके से बहुत सारे लोगों को फर्जी मुकदमे में भी फसा चुका है अब देखना है यह है कि इस व्यक्ति पर भाजपा के कार्यकर्ता एवं प्रशासन इस विषय को संज्ञान में लेते हुए कब कार्रवाई करते है.
No comments:
Post a Comment