Latest News

Sunday, May 7, 2023

फिटनेस जीम बना लव -जिहाद का अड्डा - स्वामी जितेंद्रानंद

वाराणसी: धर्म की नगरी काशी में अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद ने सरस्वती ने शुक्रवार को रिलीज हुए फिल्म "द केरल स्टोरी" में दिखाए गए कहानी को सही बताया है। केरल में कैसे लड़कियों को लव - जिहाद में फंसाकर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल किया जाता है, इसका प्रमाण इस फिल्म से मिलता है। कैसे हिंदू लड़कियों को लव - जिहाद की आग में मुस्लिम लड़कियां और महिलाएं भेजती है इस फिल्म में दिखाया गया है। ऐसे में सभी सनातनी को इस फिल्म को देख सिख लेनी चाहिए। यह बाते स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने शनिवार को वाराणसी के छोटी गैबी स्थित अपने निवास स्थान पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। 




स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने लव जिहाद पर बोलते हुए फिटनेस जीम को लव -जिहाद का अड्डा बताया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में किसी बालिका और बेटी को छूना पाप होता है, लेकिन फिटनेस जीम में जिसके ट्रेनर किसी अन्य धर्म के होते है वह ट्रेनिग के नाम पर हांथ लगाता है। बॉडी और शरीर बनाने के नाम पर जो यह गंदा खेल शुरू हुआ है, यही ISIS (आतंकी संगठन ) तक के जाने का रास्ता खोलता है। सनातन धर्म के अभिवावकों को अपनी बेटे और बेटियों को 5G मोबाईल और कार देने के साथ सनातन धर्म का संस्कार भी देना चाहिए, जिससे लव - जिहाद जैसी घटना हो ही न पाए। लव जिहाद की शिकार हुई लड़कियों की जितनी गलती होती है, उतनी ही गलती उनके अभिवावकों की भी है कि वह अपने बच्चो को संस्कार नहीं दे पाते।


स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि जिस प्रकार से देश में अनेकों जिहाद पनपे है उसे सरकार को रोकना चाहिए। इसके लिए देश में जनजागरण कर सरकार पर दबाव बनाने की जरूरत है। राष्ट्रीय एकता और अखंडता के पक्ष में वातावरण खड़ा करना है। यदि ऐसा नहीं होगा तो हर राज्य में एक टूल कीट तैयार हो जाएगा, जो देश की एकता और अखंडता के लिए सही नही है। बता दें कि शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुए "द केरल स्टोरी" फिल्म को देखने के लिए काशी के संत पहुंचे थे। केरल में लव जिहाद की घटनाओं को लेकर बनी यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादो में रही। फिल्म को रोकने के लिए केरल हाई कोर्ट में अपील किया गया था और इसके साथ ही कई मुस्लिम संगठनों ने भी आपत्ति जताई थी। कोर्ट के द्वारा इस फिल्म को हरी झंडी मिलने के बाद फिल्म को सिनेमा घरों में रिलीज कर दिया गया है। रिलीज के साथ ही दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आ रही है।

No comments:

Post a Comment