Latest News

Sunday, May 7, 2023

पहलवानों के समर्थन में राजधानी कूच करेंगे किसान, सभी बॉर्डर पर फोर्स तैनात

दिल्ली: जंतर-मंतर पर पिछले कई दिनों से पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है। महिला पहलवानों ने WFI चीफ और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वहीं महिला पहलवानों के इन आरोपों को बृजभूषण शरण सिंह ने निराधार, झूठा और राजनीति से प्रेरित बताया है। अब इन सबके बीच धरना दे रहे पहलवानों को लगातार राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है।




जंतर-मंतर पर लगे किसान संगठनों के बैनर
इसी बीच हरियाणा की खाफ पंचायतों ने पहलवानों के धरने का समर्थन करने की घोषणा की है। वहीं अब किसानों का समर्थन भी पहलवानों को मिल रहा है। जंतर-मंतर पर पंजाब के किसान संगठन और नागरिक संगठनों के बैनर लग गए हैं। रविवार को बड़ी संख्या में कई राज्यों की खाप पंचायतों के लोगों के दिल्ली कूच करने की संभावना है। जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस भी एक्टिव मोड में आ चुकी है। सभी बॉर्डर पर भापी फोर्स तैनात कर दी गई है।

राकेश टिकैत ने जंतर-मंतर पहुंचकर पहलवानों का किया था समर्थन
कुछ दिन पहले ही भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने जंतर-मंतर पर पहलवानों के बीच पहुंचकर किसानों ने धरना-प्रदर्शन का समर्थन करने की अपील की थी। इसके बाद अब किसान संगठन के बैनर जंतर-मंतर दिखाई देने लगे हैं। बताया जा रहा है कि आज यानी रविवार को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी की खाप पंचायतों के लोग जंतर-मंतर पहुंचेंगे। खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए धरने पर पहुंचकर खापों के चौधरी आगे की रणनीति तैयार करेंगे। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया था कि जंतर-मंतर पर चल रहे खिलाड़ियों के धरना-प्रदर्शन में रविवार को यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब की खापों के चौधरी पहुंचेंगे। वो भी मुजफ्फरनगर से खाफ चौधरियों के साथ दिल्ली के लिए कूच करेंगे।

पुलिस को कठोर कार्रवाई का आदेश
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था को लेकर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों को हिरासत में भी लेने का आदेश दिया गया है। दिल्ली पुलिस को ऐसे भी इनपुट मिले हैं कि यूपी, हरियाणा और पंजाब से काफी तादाद में लोग आ सकते हैं। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस को एक्टिव मोड में रहने के लिए कहा गया है।

हरियाणा से आने वाले सभी वाहनों की चेकिंग
वहीं हरियाणा बॉर्डर से दिल्ली की सीमा में एंट्री करने वाले सभी वाहनों की बैरिकेड लगाकर चेकिंग की जा रही है। पुलिस चेकिंग करने के बाद उनको राजधानी में प्रवेश की अनुमति दे रही है। पुलिस चेंकिंग के दौरान अगर वाहन में टेंट, राशन और ऐसा कोई अन्य सामान मिलता है तो उसे सीज किया जाएगा। उस वाहन को दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा।


No comments:

Post a Comment