वाराणसी: सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सदर तहसील में शनिवार जनसुनवाई करते हुए जिलाधिकारी एस.राजलिंगम द्वारा फरियादियों की शिकायत सुनी गयी और सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायती प्राथर्ना पत्रो का निस्तारण प्रत्येक दशा में प्राथमिकता पर समयबद्ध ढंग से किये जाने पर विशेष जोर दिया।
अन्नपूर्णा श्रीवास्तव जो एक रसोइयां का कार्य अग्रसेन कन्या इंटर कालेज में करती हैं, उन्होंने शिकायत की, कि पिछले 6 माह से मानदेय नहीं मिल रहा है। सम्बन्धित स्कूल से मानदेय सम्बन्धित रिकार्ड की फाइल बीएसए कार्यालय को भुगतना हेतु नहीं भेजा जा रहा केवल दौड़ा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने बीएसए को निस्तारण कराने का निर्देश दिया। ग्राम सभा बेलापुर के भूपेन्द्र कुमार ने घरौनी वितरण न किये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की और बताया कि दो साल से वितरण नहीं किया जा रहा। बेला के लेखपाल शिवपूजन ने बताया कि जो मानचित्र ड्रोन के द्वारा सर्वे करके बनाया गया था, उसमें संशोधन किया जाना है।राजस्व परिषद का पोर्टल खुलने के पश्चात् सुधार करके राजस्व विभाग के आदेश के उपरान्त वितरित किया जाएगा।
ग्राम सुंगुलपुर, कटेहर के सोहन द्वारा पुश्तैनी आबादी व क्रय की गयी आबादी की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत की गयी जिसके लिए चौबेपुर के एसओ व आर.आई को निस्तारित कराने के निर्देश दिए गए।इसी प्रकार भूमि, प्रापर्टी व अनेक पारिवारिक मामलों से सम्बन्धित शिकायतें फरियादियों द्वारा दी गयीं जिसके निस्तारण एक सप्ताह में कराने के निर्देश दिया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित अन्य सभी विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment