Latest News

Tuesday, May 30, 2023

पुलिस उपायुक्त गोमती जोन ने किया थानों की अपराध समीक्षा बैठक

वाराणसी: दिनांक 30-05-2023 को पुलिस उपायुक्त गोमती जोन की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय बाबतपुर में अपराध समीक्षा बैठक किया गया। सर्किल पिण्डरा अन्तर्गत समस्त थाना / चौकी / हल्का/शाखा प्रभारियों के साथ सर्किल पिण्डरा अन्तर्गत थानों में लम्बित विवेचना/आईजीआरएस/प्रार्थना पत्र हत्या, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी व महिला सम्बन्धी अपराधों की विस्तृत समीक्षा की गयी। लंबित विवेचनाओ आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों की भौतिक सत्यापन करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया। 


पुलिस उपायुक्त गोमती जोन ने अपहरण, लूट, अवैध शराब की बिक्री, पशु तस्करी, जुआ, चोरी, अवैध वसूली रोकने हेतु निर्देशित किया गया। महिला सम्बन्धी अपराधों (पॉक्सो अधिनियम, दहेज हत्या) को वरीयता के आधार पर निस्तारण करने तथा संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही लूट/चोरी/ नकबजनी के पेशेवर अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा व गैंगेस्टर की कार्यवाही व जेल से छूटे अपराधियों की निगरानी करने हेतु कहा गया। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन, सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा तथा सर्किल पिण्डरा अन्तर्गत समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment