Latest News

Thursday, May 25, 2023

DCP गोमती जोन ने 10 उपनिरीक्षकों का किया तबादला, जानिये कौन कहां गया

 वाराणसी। कानून व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन के उपरांत 10 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। आधा दर्जन से अधिक चौकी प्रभारियों को दूसरे स्थानों पर तैनाती मिली है। वहीं कई पुलिस लाइन भी भेजे गए हैं। उपनिरीक्षकों को तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर सूचित करने का निर्देश दिया गया है। 

चौकी प्रभारी कठिरांव थाना फूलपुर विवेक कुमार पाठक, जंसा थाना के जंसा कस्बा चौकी प्रभारी अरूण कुमार को पुलिस लाइन, राजातालाब थाना के जक्खिनी चौकी प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी को चौकी प्रभारी खजूरी थाना मिर्जामुराद, चौकी प्रभारी खजूरी थाना मिर्जामुराद रविकांत चौहान को चौकी प्रभारी जक्खिनी बनाया गया है। इसी प्रकार मिर्जामुराद थाना से नंदलाल कुशवाहा को चौकी प्रभारी कठिरांव बनाया गया है। बाबतपुर चौकी प्रभारी अजय कुमार यादव को चौकी प्रभारी राजातालाब, बाबतपुर चौकी में तैनात रहे इंदुकांत पांडेय को वहीं चौकी प्रभारी बनाया गया है। 

चौकी प्रभारी करधना विनोद कुमार पटेल को चौकी बाबतपुर भेजा गया है। विवेक कुमार यादव को मिर्जामुराद थाना से चौकी प्रभारी करधना और राजातालाब चौकी प्रभारी ईशचंद यादव को चौकी प्रभारी जंसा बनाया गया है। 

No comments:

Post a Comment