वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन आर.एस गौतम के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी शिवाकांत मिश्र की टीम द्वारा मणिकर्णिका गेट के पास से स्कूटी की डिग्गी से चोरी गये मोबाइल व 02 अदद अन्य स्मार्टफोन (कीमत लगभग 80 हजार रुपए) के साथ अभियुक्त किशन गिरी (केसर) पुत्र भरत गिरी हाल पता गोपाल मन्दिर, चौखम्भा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी स्थायी पता ग्राम मेहदवार थाना भवानपुर जिला भभुआ बिहार उम्र करीब 20 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 48/2023 धारा 379,411भादवि थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी को 26.05.2023 समय 21.10 बजे गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त किशन गिरी के पास से सैमसंग गैलेक्सी M315, IMEI NO 354076821477835 व 356186691477837, VIVOV27 5G जिसका IMEI 86667068588113/866670068588105 रंग ब्लू और VIVO Y71 रंग ब्लैक बरामद किया.
बरामद एवं गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र थाना चौक, उप निरीक्षक अजय कुमार प्रभारी चौकी दालमण्डी थाना चौक, मुख्य आरक्षी पुनदेव सिंह थाना चौक, का0 सुजीत कुमार थाना चौक, का0 विजय कुमार थाना चौक, का0 बृजेश प्रताप थाना चौक, आरक्षी शशि कांत सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे.
घटना का
विवरणः-
No comments:
Post a Comment