वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध और अपराधियों
के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी महोदय के
आदेश के क्रम में अपर पुलिस
उपायुक्त जोन काशी महोदय व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल
निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी शिवाकांत मिश्र की टीम
द्वारा सिंधिया
घाट के पास से चोरी के 20,000/- रूपये, काला पर्स व आधार कार्ड के
साथ एक अभियुक्त शैक
युसूब पुत्र उद्दान्डु साहेब म0नं0 8/187
नियर मसीदु, तिरूवुरु जिला कृष्णा आन्ध्राप्रदेश उम्र 30 वर्ष को सम्बन्धित मु0अ0सं0 52/2023 धारा 379,411भादवि थाना
चौक कमिश्नरेट वाराणसी को दिनांक 31.05.2023 समय 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया।
अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामद एवं गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र थाना चौक, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी ब्रह्मनाल थाना चौक, मुख्य आरक्षी पुनदेव सिंह थाना चौक, का0 सुजीत कुमार थाना चौक, का0 आनन्द थाना चौक, का0 बृजेश प्रताप थाना चौक, आरक्षी शशि कांत सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे.
आपको बता दें कि दिनांक
29.05.2023 को दिन में करीब 01.00 बजे श्रद्धालुगणदर्शन पूजन करने हेतु श्रीकाशी
विश्वनाथ मन्दिर आये थे जिनके पाकेट से रूपया, काला रंग का पर्स व आधार कार्ड किसी
अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसके क्रम में थाना चौक कमिश्नरेट
वाराणसी की पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज से अभियुक्त का शिनाख्त कर विभिन्न श्रद्धालुओं से रूपये चोरी करने वाला
शातिर चोर शैक युसूब पुत्र उद्दान्डु साहेब म0नं0 8/187 नियर मसीदु, तिरूवुरु जिला कृष्णा आन्ध्रा प्रदेश उम्र 30 वर्ष
को गिरफ्तार किया गया तथा
उसके पास से चोरी के 20,000/- रूपये बरामद की गयी।
No comments:
Post a Comment