Latest News

Saturday, May 20, 2023

चौबेपुर पुलिस ने डुबकियां में हत्या कर फेके गए लाश का किया सफल अनावरण

वाराणसी: ग्राम डुबकियां में युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंकने की घटना का सफ़ल अनावरण, थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विजय कुमार गिरफ्तार कर भेजा जेल व घटना में प्रयुक्त ऑटो भी बरामद।




पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, हत्या की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सहायता से मु0अ0सं0-220/2023 धारा 302/201 भा0द0वि० से संबंधित अभियुक्त विजय कुमार पुत्र स्व0 बैजू निवासी परानापुर कादीपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को दिनांक 20.05.2023 को समय करीब 02.20 बजे कादीपुर रेलवे क्रासिंग के पास थाना चौबेपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद ऑटो बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन द्वारा घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 5000/- रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।

घटना का विवरण: दिनांक- 17.05.2023 को वादी मुकदमा पप्पू राम पुत्र स्व0 बाल किसुन निवासी मकान नं 6/108 अकथा, पोस्ट पहाड़िया थाना सारनाथ जिला वाराणसी ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि प्रार्थी का पुत्र अजय उर्फ सूरज उर्फ टोनी, ठेकेदार विरेन्द्र पुत्र बेबी निवासी ग्रा०- लमही थाना लालपुर वाराणसी के यहाँ शटरिंग का काम करता था और दि0-14/5/2023 को समय सुबह 7 बजे खाने का टिफिन लेकर काम करने गया था। रत्रि 8 बजे तक हम लोगों ने इन्तजार किया परन्तु घर ना आने पर मेरा लड़का बीरू, बहु कंचन व मेरे भाई राजेश व मेरी पत्नी काफी तलाश किये परन्तु कोई पता नहीं चला फिर सुबह दिनांक- 15/5/2023 को मेरे रिश्तेदार रविन्द्र ने मुझे सूचना दिया कि ग्रा० - डुबकिया थाना चौबेपुर में सरकारी पानी ट्यूबवेल के पीछे मेरे लड़के की लाश चोटिल हालत में पड़ी हुई है और जब हम लोग मौके पर जाकर देखे तो वह मेरे बेटे की लाश थी मेरे लड़के की आज्ञात लोगों ने हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है, जिसके आधार पर थाना चौबेपुर में मु0अ0सं0-220/2023 धारा 302/201 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर द्वारा संपादित की जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्त विजय कुमार ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं और अजय उर्फ सूरज उर्फ टोनी दोस्त थे। एक बार होली पर मेरी अजय से लड़ाई हो गयी थी, मैं उस समय अकथा में ही रहता था बेईज्जती होने के बाद में वहाँ से चला गया था। इधर बीच में कुछ दिनों से मैं उसको तलाश कर उससे बातचीत करता रहा तथा हम लोग अक्सर एक साथ बैठकर नशा पानी भी करते रहे। दिनांक 14.05.2023 को सायं को मैं अपना आटो लेकर लमही पहुंचा जहां पर अजय उर्फ सूरज उर्फ टोनी लमही में शटरिंग का काम करता था। शाम को जब वह काम से छूटा तो मै वहीं पर अपना आटो लिये खड़ा रहा वह मेरे लिये पानी ले आया और मैं पानी पीने के बाद उसको बैठाकर अपने आटो से लेकर संदहा के पास ले आया और हम दोनो ने शराब भी पी। जब अजय पूरे नशे में हो गया तब मैं उसको अपने आटो में बैठाकर डुबकिया की तरफ ले आया वह पूरी तरह से बैठ नहीं पा रहा था और बार-बार आटो में ही गिर जा रहा था तब उसको मैने आटो में लिटा दिया उसी लेटाने में उसके सिर पर चोट लग गई और खून बहने लगा और सोचा कि कहीं और ले जाने से अच्छा है कि इसे निपटा दिया जाये। फिर मैने अपने दोनो हाथो से उसका गला तब तक दबाये रखा जब तक वह मर नहीं गया फिर जब मे उसकी लाश को डुबकिया सरकारी ट्यूबवेल के पीछे फेंककर जाने लगा तो थोड़ी दूर पर मेरा आटो कीचड़ में फस गया था तब मैंने वहीं एक आदमी से मदद मांगकर धक्का लगवाकर ऑटो बाहर करवाया था। मेरे आटो में काफी खून गिर गया था इसलिए मै पोखरा के पास ले जाकर आटो को धो दिया था। दूसरे दिन लाश मिलने पर सबको जानकारी हो गयी थी तब मैं भी पोस्टमार्टम के समय वहाँ गया था ताकि किसी को शक न हो।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना चौबेपुर, हे0का0 विनीत सिंह थाना चौबेपुर, का0 दिनेश कुमार यादव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment