अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियुक्तो ने बताया कि हम तीनों एक ही गांव के रहने वाले आपस में मित्र है। हम तीनों का साथी संजीत यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी पाण्डेयपुर थाना बड़ागांव वाराणसी का है, वह भी हम लोगों के साथ चोरी करता है। हमलोग शादी, बारात एवं समारोह में मौका तलाश कर वाहन चोरी करते हैं। हम लोग जगह-जगह से मोटरसाइकिलों की चोरी करते हैं तथा चोरी करने के बाद मोटर साइकिल बेचकर बिक्री का पैसा आपस में बराबर-बराबर बाँट लेते है। संजीत यादव चोरी की मोटर साइकिलों का कागजात फर्जी तैयार कर लेता है तथा इन्जन नम्बर व चेसिस नम्बर बदल देता है कि कोई अपनी गाड़ी पहचान न सके।
बरामद हुई 04 अदद मोटर साइकिल में 1. स्प्लेन्डर प्लस रंग काला पंजीयन संख्या UPSSCH/5365 चेसिस नम्बर MBLHA 10CGGHD71874 इन्जन नम्बर HA10ERGHD72396 2. पैशन प्रो रंग सिल्वर ब्लैक पंजीयन नं0 UP65DN0508 चेसिस नं0 MBLHA 10HA 10AWDHK5623 इंजन नम्बर HA10EHDHK28199
3. स्प्लेण्डर रंग काली चेचिस नं0 06K16C1287 इंजन नं0 06K15M15845- स्प्लेण्डर प्लस रंग नीला [पंजीयन संख्या UP 669225 चेचिस नं 7008266 इंजन नंबर 01.318M04357
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना चौबेपुर, उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी थाना चौबेपुर, हे0का0 तेजबहादुर यादव थाना चौबेपुर, हे0का0 अनिल कुमार सिंह थाना चौबेपुर, डेका धर्मेन्द्र यादव थाना चौबेपुर, का0 पन्ने लाल थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment