घटना का विवरण दिनांक-23/05/23 को वादी मुकदमा श्री राजेश कुमार अवस्थी नारायण अवस्थी 5HI-3155-KH 2G आनन्द नगर कालोनी वाराणसी ने कलेक्ट्रेट परिसर मे पुत्र स्वo गोविन्द खड़ी उनकी स्कूटी एक्टिवा यूपी 65 सीवी 4418 रंग सफेद किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी करने के संबंध मे लिखित तहरीर दिया, जिसके आधार पर थाना कैन्ट मे मु0अ0सं0-234/23 धारा 379 भा0द0वि० पंजीकृत कर, विवेचना उ0नि0 शत्रुधन सिंह के द्वारा संपादित की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 शत्रुघन सिंह थाना कैण्ट, का0 अनिल कुमार थाना कैण्ट, का0 प्रमोद चौहान थाना कैण्ट कमि० वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment