वाराणसी: उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम मे वाराणसी विकास प्राधिकरण ने वाराणसी की ज़ोन – 1 (वार्ड-शिवपुर) की प्रवर्तन टीम द्वारा दिनांक 29.05.2023 को अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की गयी। कार्यवाही करने वाली टीम के साथ पुलिस बल के साथ पहुचकर अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की गयी।
अनिल केशरी पुत्र स्व0 परमेश्वर द्वारा मौज़ा-गणेशपुर, केशरी पेट्राल पम्प के पश्चिम बाउन्ड्रीवाल से सटे भाग जौनपुर रोड, वाराणसी पर लगभग 2100 वर्गफीट में अवैध निर्माण किया गया, अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही की गयी। अवैध निर्माण जारी रखने पर दिनांक 24.03.17 को ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया गया था। जिसमे पक्ष को 30 दिवस में अवैध निर्माण को स्वयं हटाने हेतु समय दिया गया था, परंतु 30 दिवस के उपरांत भी पक्ष द्वारा अवैध निर्माण को नहीं ध्वस्त किया गया।
No comments:
Post a Comment