Latest News

Wednesday, April 26, 2023

देशी तमंचा के साथ दिलीप कुमार पटेल को लंका पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 25.04.2023 को उ0नि0 कुंवर अंशुमान सिंह चौकी प्रभारी रमना, उ0नि० अग्रधारी यादव व हमराह पुलिस बल द्वारा सघन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध देशी तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ मलहिया रमना मार्ग से पकड़ लिया गया जिससे उक्त असलहा से सम्बन्धित लाइसेंस मांगा गया, परन्तु प्रस्तुत नही कर सका। कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 12.10 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मु0 अ0 स0 0164/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।




गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 कुवर अंशुमान सिंह चौकी प्रभारी रमना थाना लका, उ0नि0 अपचारी यादव थाना लंका, का0 पुरुषोत्तम मिश्रा थाना लंका, का0 अविनाश कुमार मौर्या थाना लका, का0 ऋषिकेश राय, थाना लंका कमिश्ररेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment