वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिनेरट वाराणसी तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा गम्भीर अपराधों व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी आर०एस०गौतम के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्ररेट वाराणसी तथा सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर एवं पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन नार्कोटिक्स जनपद बाराबंकी व कमिनरेट वाराणसी के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक अवनी पाण्डेय थाना लंका के नेतृत्व मे 28.04.2023 को नार्कोटिक्स टास्क फोर्स बाराबकी व वाराणसी तथा थाना लका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना कि वाराणसी शहर के लंका थाना क्षेत्र अन्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी होनी है यदि जल्दी किया जाये तो अभियुक्तगणों को रंगे हाथों पकड़ा जा सकता है, पर विश्वास कर घेराबंदी करते हुए हेरिटेज अस्पताल के पास से 02 व्यक्तियों को अवैध मादक पदार्थ (प्लास्टिक के पैकेट में) के साथ घेरघार कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों की जमा तलाशी मौके पर पुलिस उपाधीक्षक नार्कोटिक्स वाराणसी यूनिट समझ ली गयी तो अभियुक्तगण के पास से दो अलग अलग प्लास्टिक के पैकेट में कुल 2.670 कि0ग्रा0 अवैध मादक पदार्थ (मार्फिन) बरामद हुआ। पकड़े गए अभियुक्तों को जुर्म धारा का बोध कराते हुए समय करीब 17.40 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0171/2023 धारा 8/21 NDPS ACT व 34 भा0द0वि0 पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामद मादक पदार्थ के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा कि साहब यह मार्फीन है। जिसे हम उच्च कीमत पर बेचकर जल्द से जल्द अमीर बनना चाहते थे तथा अपने शौक को पूरा करते थे तथा हम दोनों पूर्व से ही एक साथ मिलकर अवैध पदार्थों की बिक्री कर रहे है तथा सुरेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि साहब में दाहिने हाथ से विकृत हूँ जिस कारण मुझे यकीन था कि मुझ पर कोई शक नहीं करेगा। हम लोगों को यह मादक पदार्थ झारखण्ड के एक व्यक्ति द्वारा दिया जाता है मैं व दीपक लाभ कमाने के उद्देश्य से ये पैकेट किसी व्यक्ति को आज बेचने वाले थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पलिस टीम में थाना लंका कमि० नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, अवनी कुमार पाण्डेय प्रभारी, राजकुमार त्रिपाठी पुलिस उपाधीक्षक नार्कोटिक्स यूनिट वाराणसी निरीक्षक थाना लंका, उ0नि0 कुंवर अंशुमान सिंह, हे०का० सुनील त्रिपाठी नार्कोटिक्स यूनिट वाराणसी, चौ0प्र0 रमना थाना लंका, उ0नि0 मिथिलेश कुमार चौoप्रo नगवा थाना लंका, हे०का संतोष कुमार नार्कोटिक्स यूनिट, का० सतीश कुमार, नार्कोटिक्स यूनिट, नार्कोटिक्ट टास्क फोर्स जनपद बाराबंकी, उ0नि0 सूरज सिंह थाना प्रभारी एण्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स बाराबकी, उ0नि0 श्री करूणेश पाण्डेय, नार्कोटिक्स यूनिट बाराबंकी, उ०नि०श्री पुरुषोत्तम विश्वकर्मा नार्कोटिक्स यूनिट बाराबंकी, हे०का अरविन्द सिंह नार्कोटिक्स यूनिट बाराबंकी, हे०का मनीष कुमार दुबे कोटिक्स यूनिट बाराबंकी, हे०का दीपक कुमार, हे0का0 आलोक सिंह नार्कोटिक्स यूनिट बाराबकी, का० दिलीप निषाद नार्कोटिक्स यूनिट बाराबकी, का0 कृष्ण कुमार नार्कोटिक्स, का० अमरपाल नाकोटिक्स यूनिट बाराबंकी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment