Latest News

Friday, April 14, 2023

4 वारंटियों को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

वाराणसी: पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा वारण्टी से सम्बन्धित अभियुक्तों बेचूलाल जायसवाल पुत्र हीरा लाल जायसवाल नि0 डी 59/330 जयप्रकाश नगर थाना सिगरा, उम्र करीब 56 वर्ष मु0 नं0 23671/09 अ0सं0 608/09 धारा 309 भादवि, प्रमोद पुत्र बेदी यादव नि0 एस-21/11 के परेड कोठी थाना सिगरा कमि वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष मु0 नं0 14916/17 धारा 8(1),8(2) प्ला(0) दि 356(3), 258 भादवि, मुन्ना चौरसिया पुत्र लालमन चौरसिया नि0 सी 15/255 लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 55 वर्ष मु0नं0 17318/2014 धारा 504/506 भादवि, शुभम चौरसिया पुत्र मुन्ना चौरसिया नि० सी 15/255 लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष मु0नं0 17318/2014 धारा 504/506 भादवि को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।



इन चारों अभियुक्तों पर मु0नं0 23671/09 अ0सं0 608/09 धारा 309 भादवि, मु0नं0 14916/17 धारा 8(1),8(2) प्ला) दि 356(3) 258 भादवि तथा मु0नं0 17318/2014 धारा 504/506 भादवि दर्ज है।

गिरफ्तार कार्य करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा, उ0नि0 प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी नगर निगम थाना सिगरा, उ0नि0) अरुण कुमार सिंह चौकी प्रभारी लल्लापुरा थाना सिगरा, का0 अनुराग यादव थाना सिगरा, का0 अनिल पटेल थाना सिगरा, का0 धनन्जय सिंह थाना सिगरा, का0 अमित कुमार यादव धाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।


8. हे0का0 भोनू मौर्या थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी। 9. क) प्रदीप चौहान पाना सिगरा मिट वाराणसी।


0


सोशल मीडिया सेल

No comments:

Post a Comment