Latest News

Monday, April 24, 2023

दुकानों / गमटियों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो चोरों को रोहनिया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध/अपराधियों पर रोकथाम व वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-126/2023 धारा 380/411 | भा0द0वि० का अनावरण करते हुए प्रकाश मे आये वांछित अभियुक्तों शनि गुप्ता पुत्र राज कुमार गुप्ता निवासी डफ्फलपुर थाना रोहनिया कमि० वाराणसी और अजीत कुमार गोड पुत्र भगवान दास गोड निवासी डफ्फलपुर थाना रोहनिया कमि० वाराणसी को 23.04.2023 को समय करीब 20.30 बजे गांधी तिराहा थाना रोहनिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 700/-रू0 नगद बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।




घटना का विवरण- दिनांक-21/22.04.2023 की रात्रि में रोहनियाँ बाजार सनबीम मार्ग पर स्थित रेडिमेड गारमेन्ट्स की दुकान व पान की दुकान मे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में वादी मुकदमा श्री संजय कुमार पटेल पुत्र प्रभुनारायन पटेल सा० मडाँव थाना- रोहनियाँ वाराणसी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना रोहनिया पर मु0अ0स0-126/2023 धारा 380 आईपीसी पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि० रणजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा संपादित की जा रही है।


अभियुक्तो ने पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनों दोस्त है तथा जुआ खेलने व शराब पीने की के आदी है इसलिए अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हम दोनों मौका देख कर रात में सुनसान होने पर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। रोहनिया बाजार में हमने मौके पर मिले छड़ से दो गुमटियों का ताला फटका तोड़कर चोरी किया था। पहली गुमटी में पान मसाला मिला तथा दूसरी गुमटी में गल्ला में रखा 1500/-रू0 ही चोरी कर पाए थे। पुलिस की गाड़ी का हूटर सुनकर हम दोनों पकड़े जाने के डर से भाग गए थे। अगर पुलिस की गाड़ी छूटर नहीं सुनाई देता तो कुछ देर और रुक कर दूसरी गुमटी से रेडीमेड कपड़े चोरी कर लेते परन्तु हूटर सुनकर जल्दी बाजी में वहीं पर छोड़कर भाग गए थे इसलिए दूसरी गुमटी जो रेडिमेड कपड़े की दुकान थी उसी गल्ले में से मात्र 1500/- रूपये चोरी करने में सफल हुए थे। पहले गुमटी मे चोरी किये गये पान-मसाला व गुटका को हमने रोडवेज बस स्टैंड पर जाकर विभिन्न यात्रियों को आने-पौने दाम में बेचकर बिक्री से कुल 200/- रु० तथा पहले गुमटी के गल्ले से मिले रुपये 1500/-रू0 आपस में बराबर- बराबर बॉट लिए थे। आज हमारे पास से बरामद कुल 700/-रू0 चोरी की घटना मे मिले हिस्सा का रुपया हैं शेष रुपये खाने-पीने व मौज मस्ती में खर्च हो गए। आज भी हम दोनों इसी फिराक में थे कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिए गये।


गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम में उ0नि0 रणजीत कुमार श्रीवास्तव थाना रोहनिया, का० रामधन गोस्वामी थाना रोहनिया, और का0 धीरज कुमार पटेल थाना रोहनिया कमि० वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment