Latest News

Tuesday, April 18, 2023

नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर अपहरण करने वाले अभियुक्त को रोहनियां पुलिस गिरफ्तार कर भेजा जेल

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध अपराधियों पर की रोकथाम व वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल निर्देशन में थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 111/23 धारा 363/366 भा0द0वि0 व 16/17 पॉक्सो एक्ट थाना रोहनियां कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वाछित अभियुक्त नागेश गोड पुत्र सुभाष गोड निवासी करचना थाना मिर्जामुराद, वाराणसी को दिनांक 17.04.2023 को आदे तिराहे के पास पश्चिमपुरा जाने वाली रोड थाना रोहनिया से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना रोहनियां पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


पूछताछ विवरण अभियुक्त पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि मैं नाबालिग अपहृता को करीब 02 वर्षों से जानता हूँ मैं उससे फोन से बात करता था। मैने ही नाबालिग अपहृता को फोन करके मुम्बई बुलाया था। नाबालिग अपहृता मुम्बई आ रही थी। जब मुझे पता चला कि नाबालिग अपहृता को पुलिस ने कल्याण रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र से पकड़ लिया है, मैं उसी दिन मुम्बई से वाराणसी आ गया था। मुझे डर था कि कहीं पुलिस मुम्बई से मुझे भी न पकड़ ले। इसलिए मैं वाराणसी में इधर-उधर रह रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया। 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार तिवारी थाना रोहनियां, का0 रोशन यादव थाना रोहनिया, का० रामबाबू थाना रोहनियां कमि० वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment