Latest News

Friday, April 28, 2023

5 पेटी शराब के साथ ऑटो चालक को रामनगर पुलिस ने किया गिरफतार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के क्रम में व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के कुशल निर्देशन में दिनांक 28.04.2023 को रामनगर पुलिस द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव के तहत सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत् वरिष्ठ अधिकारियों क आदेश के क्रम में चलाये जा रहे N.B.W, वांछित अभियुक्त के अभियान में चौक चौराहा रामनगर पर मामूर थे कि मुखबीर की सूचना के आधार पर चोरी की आटो का नम्बर प्लेट बदलकर आटो में अंग्रेजी शराब 5(पांच) पेटी बरामद हुआ। 




जब पुलिस ने अभियुक्त से कड़ाई से शराब के सम्बन्ध में पूछा गया तो उसने बताया कि साहब यह माल ठेकों से खरीद कर इकठठा करके अधिक दाम पर बिहार में ले जाकर बेचता हूँ कि आप लोगों ने पकड़ लिया है। अभियुक्त अभिनीत चौरसिया पुत्र राजेन्द्र चौरसिया निवासी ग्राम मिल्कीपुर थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर के पास से MC DOWELLS NOI LUXURY सुप्रीम बिस्की की 240 (दो सौ चालिस) अदद केन 180 ML व चोरी की एक अदद आटो नम्बर UP 65 GT 3711 वास्तविक नम्बर UP 65 GT 3714 बरामद हुआ। उक्त आटो थाना लंका क्षेत्र से चोरी हुआ था जिसके सम्बन्ध में थाना लका पर मु०अ०स०- 0834/2019 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत है। अभियुक्त अभिनीत चौरसिया उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 03.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया व बरामद शुदा माल के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र०नि० भरत उपाध्याय थाना रामनगर, उ0नि0 श्री शिव सहाय सरोज चौकी प्रभारी करवा थाना रामनगर, उ0नि0 श्री पवन कुमार राय चौकी प्रभारी सूजाबाद थाना रामनगर, का0 संदीप गुप्ता थाना रामनगर, का0 गंगा प्रसाद थाना रामनगर, का0 रवि शंकर कुमार थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment