वाराणसी: पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के क्रम में व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के कुशल निर्देशन में दिनांक 28/04/2023 को प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय मय हमराह के वांछित अभियुक्त की तलाश व चेकिंग में थे कि जरिये मुखबिर खास ने सूचना दिया कि भीटी ओवर ब्रिज के नीचे खड़ा है जो कही भागने की फिराक में है यदि जल्दी किया जा तो पकड़ा जा सकता है। सूचना पाकर हमराही कर्मचारीगण को साथ लेकर मौके पर पहुंच कर हिकमत अमली से घेरघार कर पकड़ लिया गया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम पुनीत कुमार सिंह पुत्र रविन्द्र कुमार सिंह निवासी संत नगर कालोनी चितईपुर वाराणसी बताया भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि साहब मेरे खिलाफ थाना रामनगर पर मुकदमा पंजीकृत है। मैं भागने के फिराक में था कि आप लोगों ने पकड़ लिया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 24/02/2023 को आवेदक रविन्द्र यादव उर्फ बसन्तु पुत्र इन्द्रदेव यादव निवासी ग्राम कटेसर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ने लिखित सूचना दिया कि आवेदक मौजा कोदोपुर थाना रामनगर जिला वाराणसी में मवेशी रखकर परिवार के साथ रहता है। दिनांक 24-02-2023 को समय लगभग 5 बजे सायं काल ग्राम कोदोपुर गंगा नदी के किनारे के पास आठ नव की संख्या में मोटरसाइकिल से आये जिसमें दिलीप यादव उर्फ दरोगा पुत्र बबलू यादव निवासी सीहाबीर थाना रामनगर व पियूस सिंह पुत्र मनोज सिंह निवासी ग्राम कोदोपुर (चांदमारी के पास) के हैं जो अपने हाथ में कट्टा लिए थे हमारे भतीजा जितेन्द्र यादव एवं चाचा के लड़के हरिओम यादव को गाली देने लगे मना करने पर फायर कर दिये जिससे मेरे भतीजे को सीने के नीचे बाएं तरफ लगी है जब बचाव में हरिओम आया तो उसको भी फायर किये लेकिन गोली बगल से निकल गयी। तब उसे राड़ से सिर पर प्राणघातक हमला किये जो घायल होकर गिर गया हमलोग उन दोनो को ट्रामा सेन्टर बी०एच०यू० लाकर इलाज करवा रहे । कृपया रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। आवेदक द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-0043/2023 धारा 147/ 148/ 149/ 307/ 308/ 323/ 504 भा0द0वि० पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अक्षय कुमार सिंह को दिया गया। अब मुकदमा उपरोक्त की विवेचना उ0नि0 रविकान्त मलिक द्वारा किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण पुनीत कुमार सिंह पुत्र रविन्द्र कुमार सिंह निवासी संत नगर कालोनी चितईपुर वाराणसी उम्र 23 वर्ष है।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 श्री भरत उपाध्याय थाना रामनगर, का० शैलेश कुमार थाना रामनगर, का० मनोज कुमार सिंह थाना रामनगर, काo शशि कुमार सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment