Latest News

Thursday, April 27, 2023

राजातालाब पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, अपहृता बरामद

वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्ररट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरपतारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0स0 065/2023 धारा 363, 366,376 (3) भा0द0वि० व पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त करन कुमार भारती पुत्र स्व0 हीरालाल भारती निवासी राजघाट घसियारी टोला थाना आदमपुर को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 26-04-2023 को उसके घर से गिरफ्तार कर कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।


अपहृता को बरामद और गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 विवेक कुमार त्रिपाठी चौकी प्रभारी जविखनी थाना राजातालाब, उ0नि0 सत्यजीत सिंह थाना राजातालाब, हे0का0 महेन्द्र कुमार पटेल थाना राजाताला, म0का0 रश्मि तिवारी थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment