Latest News

Wednesday, April 26, 2023

महिला तीर्थयात्री की सोने की चेन छीनकर भागने वाले स्नेचर को पुलिस ने लोगों ने पकडा

वाराणसी: धार्मिक नगरी वाराणसी में आए दिन भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहता है जिसमे दक्षिण भारत से आए हुए लोगों की संख्या ज्यादा होती तो वहीं दूसरी तरफ धार्मिक नगरी की जो पहचान है उसको मिटाने के लिए भी कुछ लोग हमेशा तत्पर रहते हैं जहां लोग श्रद्धा भक्ति के साथ बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं और शांति की मनोकामना करते हैं वही वाराणसी में चोर उचक्के और चैन स्नैचर इस छवि को खराब करने में जरा भी नहीं हिचकिचाते है।




ऐसी ही एक घटना सामने आई है जहां दिनांक 25.04.2023 को वूटूरी अशोक पुत्र यूटरी सदाशिव, निवासी मनं0 2/6/256 ग्राम जगतीवाल, जिला जद्दीयाल तेलंगाना अपने मित्रों एवं रिश्तेदार के साथ विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन हेतु आये हुए थे। दिनांक 25.04.2023 को श्री काशी विश्वनाथ व माँ अन्नपुर्णा भ्रमण दर्शन करने के पश्चात अपने होटल मारूति पैलेस गेस्ट हाउस जाने हेतु शाम 05:00 बजे जद्दूमण्डी तिराहा के पास पहुंचे थे कि साथ चल रहीं उनके महिला रिश्तेदार के गले से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीली धातु की चेन (मूल्य करीब 55,000 रूपये) को छीनकर भागा, बूटुरी अशोक ने गले के चेन छीनकर भागने वाले व्यक्ति को दौड़ाकर जनता के सहयोग से पकड़ लिया गया तथा थाना लक्सा पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिये तथा पकड़े गये व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दीपक झा पुत्र काली झा निवासी पीएससी भूलन पुर के पास थाना रोहनिया जनपद वाराणसी का बताया जाता है अभियुक्त की उम्र 27 वर्ष है लोगों ने जब पुलिस के हवाले किया पुलिस ने अभियुक्त के ऊपर मु0अ0सं0 29/2023 धारा 392, 411 भा0द0वि0 लगाया और  अभियुक्त के पास से 01 अदद पीली धातू की चेन (मूल्य करीब 55000 रूपये) बरामद किया।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्सा बैजनाथ सिंह थाना लक्सा, उ0नि0 गणेश प्रसाद थाना लक्सा, हे0मु0 कपिल देव सोनकर, थाना लक्सा, हे0का0 संजय यादव थाना लक्सा, का0 दिलीप कुमार, थाना लक्सा, का0 अजय शर्मा, थाना लक्सा, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment