Latest News

Tuesday, April 25, 2023

पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी ने संपन्न हुए जी-20 कार्यक्रमों के सम्बन्ध में फीडबैक लिया

वाराणसी: दिनांक 24-04-2023 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन एवं जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम द्वारा पुलिस आयुक्त कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में एक गोष्ठी आयोजित की गई। 




उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध संतोष कुमार सिंह, नगर आयुक्त शिपु गिरी, पुलिस उपायुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त काशी जोन, रामसेवक गौतम, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रान्त वीर, पुलिस उपायुक्त (यातायात एवं प्रोटोकॉल) प्रबल प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) सूर्यकान्त त्रिपाठी, ए.डी.एम. (प्रोटोकॉल) बच्चू सिंह, समस्त अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी, मुख्य चिकित्साधिकारी संदीप चौधरी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनन्द सिंह राजपूत व समस्त सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी एवं अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।

गोष्ठी के दौरान कमिश्नरेट वाराणसी ने दिनांक 17.04.2023 से दिनांक 19.04.2023 तक सम्पन्न हुए जी-20 कार्यक्रमों के सम्बन्ध में फीडबैक लिया गया तथा आगामी जी-20 से सम्बन्धित कार्यक्रमों एवं नगर निगम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गयी व सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

No comments:

Post a Comment