वाराणसी: नगर निकाय चुनाव की तैयारियां इस समय अपने चरम पर है हर प्रत्याशी अपने अपने वार्ड में लोगों से जन संपर्क कर रहा है और अपने लिए वोट की अपील कर रहा है कुछ प्रत्याशी तो ऐसे हैं जो कि लुभावने वादे भी कर रहे हैं तो वहीं कुछ प्रत्याशी ऐसे हैं जो कि उनके वार्ड में काम करवाने की भी कसमें खा रहे हैं ऐसे में बीजेपी समर्थित पदमा चौहान ने भी अपने वार्ड नंबर 60 अलईपुरा से चुनाव मैदान में है।
आपको बता दें कि पदमा चौहान के पति दिलीप चौहान बीजेपी के एक सक्रिय कार्यकर्ता है और बीजेपी से कई वर्षों से जुड़े हुए हैं और अपने वार्ड में लोगों की समस्याओं को लेकर हमेशा लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते आए है। दिलीप चौहान ने कहा कि मेरे वार्ड में हिंदू वोट से ज्यादा मुस्लिम वोट है लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि मुझे दोनों समुदायों का समर्थन मिल रहा है और मैं यह चुनाव भी जीत रहा हूं जैसे केंद्र में बीजेपी राज्य में बीजेपी की सरकार है उसी तरीके से इस बार नगर निकाय चुनाव में भी महापौर भी बीजेपी का होगा और पार्षद भी बीजेपी का ही होगा जिससे कि हमारे वार्ड की तेजी से तरक्की होगी और जो भी पेंडिंग काम है वह भी जल्द से जल्द पूरा हो जाएगा।
जब कहा कि जैसे केंद्र सरकार और राज्य सरकार लोगों में भेदभाव नहीं करती है उसी प्रकार से अगर मैं चुनाव जीता हूं तो मैं भी भेदभाव नहीं करूंगा निस्वार्थ भाव से अपने वार्ड के लोगों की जितनी भी मदद हो सकती है वह करूंगा और उनकी समस्याओं को हल करने की भी पूरी क्षमता के साथ कोशिश करूंगा।
अब देखना यह होगा इस नगर निकाय चुनाव में जहां सभी वार्ड के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं वैसे मैं क्या जनता एक बार फिर बीजेपी के ऊपर भरोसा जताया कि क्योंकि अभी आने वाले समय में 2024 का चुनाव भी सामने है बीजेपी इसको एक तैयारी के रूप में देख रही है और बीजेपी अपनी पूरी कोशिश कर रही है इस बार के निकाय चुनाव में भी उनके ही प्रत्याशियों की जीत हो और 2024 का रास्ता साफ हो सके हालांकि आने वाला वक्त ही बताएगा कि बीजेपी की कोशिश कितनी कामयाब रही है क्या वह जीत हासिल करेंगे यह तो मई में ही पता चल सकेगा।
No comments:
Post a Comment