वाराणसी: चिरईगांव, बरियासनपुर स्थित महादेव पीजी कॉलेज में बुधवार को बीएड विभाग के स्काउट गाइडो द्वारा जन जागरण अभियान चलाया गया। इस दौरान सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारे के साथ विशाल रैली निकाली जो संदहा, बरियासनपुर, रिंग रोड, चिरईगांव ब्लॉक होते हुए विभिन्न इलाकों से गुजरी।
रैली का शुभारंभ डॉक्टर लोकनाथ पांडेय, विकास सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर कालेज़ के प्राचार्य डॉक्टर दया शंकर सिंह ने छात्र, छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि दशकों से स्काउट गाइड कठिन परिस्थितियों में लोगों के जान माल की रक्षा करते स्वयं को सिद्ध करते आए हैं। इनकी उपयोगिता आज के दौर में बढ़ गई है। इस अवसर पर डॉक्टर लोकनाथ पांडेय ने बेटी पढ़ाओ अभियान पर बल देते कहा कि बेटों की अपेक्षा बेटियां आज पढ़ाई में सर्वाधिक अव्वल आ रही हैं। शास्त्र में भी इंगित है जिस घर में बेटी खुशहाल नहीं होगी उस घर की तरक्की भी संभव नहीं है। इसलिए बेटियों का सम्मान जरुरी है, एक पढ़ी लिखी बेटी तीन पीढ़ियों को तरक्की का सोपान देती है। भ्रूण हत्या देश व समाज के लिए कलंक ही है।
बीएड विभाग के डॉक्टर ह्रदय पांडेय ने स्काउट गाइड के प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। लाल बहादुर पाल ने छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक किया तथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की अलख जगाते भ्रूण हत्या बंद करो की बात आगे बढ़ाया। इस अवसर पर कालेज की प्रथम महिला सीमा सिंह, डॉक्टर मोहन सिंह, अवनीश सिंह, आकाश सोनकर, सर्वेश त्रिपाठी, अनुज श्रीवास्तव, अविनाश कुमार सिंह, विनोद सिंह, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment