Latest News

Saturday, April 29, 2023

गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त अमर को लालपुर पांडेपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध / अपराधियों की रोकथाम तथा वांछित/ फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-68/23 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में बांछित एवं 10000/- रु. का इनामिया अभियुक्त अमन उर्फ अमर पुत्र अम्बिका उर्फ अमेरिका निवासी- महेशपुर लहरतारा थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट को आज दिनांक 29.04.2023 को समय करीब 09:45 बजे उसके घर महेशपुर लहरतारा से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।




गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 पंकज कुमार अम्बष्ट थाना लालपुर पाण्डेयपुर, उ0नि0 अमित सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर, हे0का0 सिद्धार्थ कुमार राय थाना लालपुर पाण्डेयपुर, हे0का0 सुरेन्द्र मौर्या थाना लालपुर पाण्डेयपुर, का0 सत्यम श्रीवास्तव थाना लालपुर पाण्डेयपुर, का0 सूरज कुमार तिवारी थाना लालपुर पाण्डेयपुर, का0 मनीष तिवारी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी

No comments:

Post a Comment