वाराणसी: देशभर में G20 सम्मेलन से जुड़ी बैठकों का दौर जारी है।अलग-अलग शहरों में अलग-अलग मुद्दों पर G20 में शामिल देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इन प्रतिनिधियों को शेरपा कहा जाता है। वहीं मंगलवार को बरियासनपुर, चिरईगांव स्थित महादेव पीजी कॉलेज के बी०एड० प्रथम वर्ष के छात्रों ने रंगोली बनाकर G20 समिट का स्वागत किया। वर्ल्ड के नक्शे जैसी ये रंगोली अपने आप में बेहद खास है। क्योंकि इसमें G20 में शामिल देशों को दिखाया गया है।
यानी इस रंगोली के जरिए ये बताने की कोशिश की गई है कि, दुनिया कैसे ग्लोबल विजेल में तब्दील हो चुकी है। जहां हम सब पृथ्वी पर एक परिवार की तरह मिलजुल कर अपने भविष्य को संवारने में जुटे हैं। इस मौके पर कॉलेज में संगोष्ठी भी हुई। कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह ने जी-20 समूह के गठन और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं को बताया कि समावेशी, न्याय संगत और सतत विकास की केंद्रीकृत भावना के साथ इस बार जी 20 सम्मेलन भारत में आयोजित किया जा रहा है।
इसके माध्यम से महिला सशक्तिकरण,स्वास्थ्य, कृषि विकास और शिक्षा के उत्थान पर कार्य योजना बनाई जाएगी। यह भारत का सौभाग्य है कि इस सम्मेलन के आयोजन की मेजबानी देश को प्राप्त हुई है। यह आयोजन देश की अर्थव्यवस्था के विकास में सहायक सिद्ध होगा। इसके माध्यम से भारतीय परंपरा और लोक संस्कृति का वैश्विक स्तर पर प्रचार होगा। इस मौके पर बी०एड० विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मोहन सिंह ने कहा कि जी-20 के सदस्य देशों के मध्य आपसी व्यापार एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान में यह सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा।
इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह, कालेज की प्रथम महिला सीमा सिंह, बी०एड०विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मोहन सिंह, लाल बहादुर पाल, सर्वेश त्रिपाठी, हृदय प्रसाद पाण्डेय, आकाश सोनकर, अनुज श्रीवास्तव, पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लोकनाथ पांडेय, संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.मारूत नंदन मिश्रा, डॉ.संजय मिश्रा, दिनेश मौर्य, डॉ.निर्मल राय, अवनीश सिंह, अभिषेक मिश्रा, विनोद सिंह, विकास सिंह, डॉ.किरण सिंह, प्रियंका यादव, डॉ.रत्न सौरभ सिंह एवं बी एड विभाग संघ तमाम कॉलेज परिसर के छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment