वाराणसी: विद्युत मजदूर पंचायत उ.प्र. का 24वां द्विवार्षिक सम्मेलन 08 अप्रैल 2023 को गन्ना संस्थान, लखनऊ के उपरान्त 09 अप्रैल 2023 को संगठन के केन्द्रीय कार्यालय लोहिया मजदूर भवन नरही लखनऊ में चुनाव अधिकारी उमाशंकर मिश्रा, महामंत्री एच. एम. एस. के देख-रेख में सर्वसम्मति से निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया. जिसमे अध्यक्ष बी.सी. उपाध्याय, महामंत्री गिरीश कुमार पाण्डेय, कार्यवाहक महामंत्री डा. आर. बी. सिंह, कोषाध्यक्ष, नरेश चन्द्र शर्मा को मनोनीत किया गया।
साथ ही संगठन के महामंत्री गिरीश कुमार पाण्डेय द्वारा अपनी अस्वस्थता के कारण डा. आर. बी. सिंह को संगठन के महामंत्री का समस्त दायित्यों का निर्वहन करने हेतु अधिकृत्त किया गया। जिसपर बनारस सहित प्रदेश के समस्त बिजलिकर्मियो ने उनको माला पहनाकर बधाई देते हुए अब आशा भारी नजरो से देखने लगे है कि अब ये बिजलिकर्मियो के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ पूरी मजबूती से लड़ेंगे और उन्हें न्याय दिलाएंगे।
बैठक में प्रदेश के लगभग समस्त जनपदों से आये संगठन के सदस्य चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में सहभागिता प्रदान किया। बैठक में राजनारायण सिंह, ओ. पी. सिंह, धीरेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, सन्नाउल्लाह खान, जिउतलाल, विजय सिंह, के0 पी0 दुबे, सुरेश सिंह, गुलाबचंद, संजय यादव, रविन्द्र सिंह, विजय सिंह, अंकुर पाण्डेय, लाचन्द यादव, रघुवंश मिश्रा, बब्लू सिंह, रामप्यारे राय, जहांगीर आदि अत्यधिक संख्या में लोग मौजुद रहे एवं बैठक को सम्बोधित किया।
No comments:
Post a Comment