Latest News

Thursday, April 20, 2023

पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन ने अपने कार्यालय में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया

वाराणसी: दिनांक 20.04.2023 को पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन आरती सिंह की अध्यक्षता में अपने कार्यालय में धर्म गुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। 



बैठक में पुलिस उपायुक्त आरती सिंह ने ईद त्यौहार को लेकर लोगों से अपील किया कि सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ मिलकर त्यौहार मनाए तथा किसी भी तरह की भ्रामक खबर न फैलाएं और सोशल मीडिया प्लेटफार्म की भ्रामक खबरों पर भी ध्यान न दें। 

उन्होंने बताया कि आने वाले नगर निकाय चुनाव को देखते हुए अपने आस पास कुछ भी गलत या आपसी सौहार्द को बिगाड़ने वाले अराजक तत्व नजर आते हैं तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। बैठक में उपस्थित संभ्रान्त लोगों द्वारा अपने क्षेत्र की बिजली, पानी व गन्दगी से सम्बन्धित समस्याओं को भी बताया गया जिसके शीघ्र निस्तारण हेतु पुलिस उपायुक्त महोदय द्वारा आश्वस्त किया गया। उक्त मौके पर प्रशिक्षणाधीन आई०पी०एस० अधिकारी किरन यादव भी मौजूद रहीं। 

No comments:

Post a Comment